Multibagger Penny Stock: रॉकेट बना इस कंपनी का शेयर, 5 दिन में ही 25 फीसदी ऊपर चढ़ा
Earn Money High Return: सिंगापुर की एक कंपनी ने माइक्रो कैप कंपनी गुजरात हाई स्पिन (Gujarat High Spin) के लाखों शेयर खरीदे हैं. इस डील के बाद से गुजरात हाई स्पिन कंपनी का शेयर तेजी से भाग रहा है. बड़ी संख्या में इन्वेस्टर्स इसमें पैसा लगा रहे हैं.
Penny Stocks: गुजरात हाई स्पिन (Gujarat High Spin) के लाखों शेयर सिंगापुर की कंपनी एफआईआई (FII) ने खरीदे हैं. उसके बाद से इस कंपनी का शेयर रॉकेट की तरह भाग रहा है. आपको बता दें कि ये कंपनी कपड़ा क्षेत्र के कारोबार में सक्रिय है. ये कंपनी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड है. इस कंपनी की स्थापना वर्ष 2011 में हुई थी. कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में लगभग 135 फीसदी तक का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है. यानी कि अगर किसी ने 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा और उस निवेश को बनाए रखा होगा तो आज उन शेयरों की वैल्यू 2 लाख 35 हजार रुपये हो चुकी है.
सिंगापुर की कंपनी ने लगाया दांव
सिंगापुर की एक कंपनी जिसका नाम एफआईआई है, उसने इस पेनी स्टॉक पर बड़ा दांव लगाया है, आपको बता दें कि इस कंपनी ने गुजरात हाई स्पिन के 1 लाख 10 हजार शेयर खरीद लिए हैं. ये डील 22 सितंबर 2022 को हुई है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट पर डील की जानकारी के मुताबिक, एफआईआई ने कंपनी के इन शेयरों के लिए प्रति शेयर ₹11.40 का भुगतान किया है. यानी कि एफआईआई ने इस माइक्रो-कैप कंपनी में ₹12 लाख 54 हजार रुपये का निवेश किया है.
रॉकेट बना ये शेयर
पिछले एक महीने में बीएसई का यह लिस्टेड स्टॉक 11.70 रुपये से बढ़कर 15.09 रुपये हो गया है, जिससे इसके शेयरधारकों को 28 फीसदी का रिटर्न (Stock return) मिला है. पिछले छह महीनों में यह माइक्रो-कैप स्टॉक ₹9.85 से ₹15.09 प्रति शेयर स्तर तक चढ़ गया है. यानी इस दौरान 53 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. सालाना आधार पर इस शेयर ने 135 प्रतिशत तक कर रिटर्न दिया है. इस दौरान ये पेनी स्टॉक ₹7.86 से ₹15.09 के स्तर तक बढ़ गया है. साधारण भाषा में समझें तो पिछले एक साल में, इस पेनी स्टॉक ने शेयरधारकों के पैसे को दोगुना कर दिया है. इस दौरान यह ₹6.40 से ₹15.09 प्रति स्तर पर पहुंच गया है.
600 फीसदी चढ़ा शेयर
इस कंपनी का शेयर 27 मार्च 2020 को 2 रुपये 16 पैसे पर था, जो अब बढ़कर ₹15.09 के स्तर पर पहुंच गया है, जिससे इसके शेयरधारकों को 600 प्रतिशत का रिटर्न मिला है. 26 सितंबर को यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक ₹21 करोड़ के मार्केट कैप के साथ बना हुआ है. इसका 52-सप्ताह का हाई ₹15.50 है जबकि इसका 52-सप्ताह का लो ₹5.20 है. सिर्फ 5 दिनों में ये शेयर 11.90 पैसे से 15.09 पैसे पर आ गया है. यानी 5 दिन में 25 फीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर