नई द‍िल्‍ली : Multibagger Stock : स्‍टॉक मार्केट प‍िछले कुछ समय से जबरदस्‍त र‍िटर्न दे रहा है. कुछ स्‍टॉक्‍स ने तो लोगों को रातोंरात करोड़पत‍ि बना द‍िया. आप सोच रहे होंगे ऐसा कौन सा शेयर है, ज‍िसने इतनी तेजी के साथ न‍िवेशकों को र‍िटर्न द‍िया है. हम आपको बता देते हैं, ऐसे एक नहीं कई शेयर हैं, बस जरूरत है उन्‍हें समय पर पहचानने की. आज हम आपको ऐसे ही मल्‍टीबैगर शेयर (Multibagger Stocks) के बारे में बता रहे हैं जिसने एक साल में ही 1 लाख रुपये के न‍िवेश को 64 लाख के लेवल पर पहुंचा द‍िया है.


कैसे बने 1 लाख के 64 लाख


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साल 2021 में एक नहीं कई मल्‍टीबैगर शेयर ने न‍िवेशकों की झोली को भरा है. कई शेयर की परफारमेंस 2022 में भी जारी है. आज हम आपसे ज‍िस शेयर की बात कर रहे हैं उसका नाम है स‍िम्‍पलेक्‍स पेपर ल‍िम‍िटेड (Simplex Papers Ltd). इस कंपनी के शेयर ने प‍िछले एक साल में 10 हजार प्रत‍िशत से भी ज्‍यादा का र‍िटर्न द‍िया है. हालांक‍ि इसमें प‍िछले कुछ सत्र से ग‍िरावट का स‍िलस‍िला जारी है. फिर भी यह इस समय 6400  प्रत‍िशत से ज्‍यादा के र‍िटर्न लेवल पर बना हुआ है.


ये भी पढ़ें : LPG Cylinder Subsidy : महंगे गैस स‍िलेंडर की झंझट होगी खत्‍म! जानें कब से म‍िलेगी सब्सिडी?


कब आई र‍िकार्ड तेजी


स‍िम्‍पलेक्‍स पेपर के शेयर का प‍िछले 52 सप्‍ताह का ट्रै र‍िकार्ड देखें तो यह द‍िसंबर 2021 में अपने हाई लेवल 122.70 के स्‍तर पर था. उस समय ज‍िसने इसमें से पैसे न‍िकाल लिए होंगे, वह बहुत फायदे में रहे. हालांक‍ि उसके बाद से शेयर लाल न‍िशान के साथ बंद हो रहा है. अगर आपने इस शेयर में एक साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज यह बढ़कर 64 लाख से ज्‍यादा हो गया होता.


जब 1 रुपये का था शेयर


एक साल पहले यह पेनी स्‍टॉक था और जनवरी 2021 में इसकी कीमत 1 रुपये थी. उसके बाद अक्‍टूबर में तक इसमें खास बढ़ोतरी नहीं देखी गई लेक‍िन उसके बाद चार महीने के अंदर ही इसने र‍िकॉर्ड तेजी के साथ 122 रुपये के स्‍तर को छू ल‍िया. यानी कह सकते हैं प‍िछले छह महीने का स‍िम्‍पलेक्‍स का र‍िटर्न शानदार है.


ये भी पढ़ें : आपके फायदे की खबर : रेल यात्री सामान खोने पर नहीं लें टेंशन; Railway ने शुरू की नई सुव‍िधा


छह महीने में 1500 फीसदी का रिटर्न


स‍िम्‍पलेक्‍स पेपर के शेयर ने छह महीने में 1500 प्रत‍िशत का र‍िटर्न न‍िवेशकों को द‍िया है. छह महीने पहले 13 जुलाई 2021 को यह 4.63 रुपये के स्‍तर पर था. वहीं 13 जनवरी को बंद हुए सत्र में शेयर का भाव 64.40 पर पहुंच गया है. यद‍ि आप इस शेयर की तरफ से मिलने वाले र‍िटर्न के बारे में सोचकर निवेश की प्‍लानिंग कर रहे हैं तो एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर कर लें.


सिम्प्लेक्स पेपर्स का कारोबार


भारत में स्थित सिम्प्लेक्स पेपर्स लिमिटेड कागज के होलसेल ब‍िजनेस में लगी हुई है. कंपनी कागज उत्पाद भी करती है. कंपनी के विभिन्न प्रकार के पेपर में राइटिंग पेपर, बॉन्ड पेपर, कॉपियर पेपर, लेजर पेपर, न्यूज प्रिंट पेपर और प्रिंटिंग पेपर शामिल हैं.


डिस्कलेमर : किसी भी तरह का निवेश करने से पहले एक्सपर्ट से जानकारी कर लें. जी न्यूज किसी भी तरह के निवेश के लिए आपको सलाह नहीं देता.


बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें