Multibaggers Stocks: अगर तीन महीने पहले इन 41 स्टॉक्स में किया होता इंवेस्ट तो बन जाते अमीर, खरीद लेते गाड़ी-बंगला!
Share Market: भारतीय शेयर बाजार पिछले कुछ महीनों से काफी तेजी दिखा रहा है. इनमें सेंसेक्स और निफ्टी लगातार नए ऑल टाइम हाई बना रहे हैं. सेंसेक्स-निफ्टी में आई इस रैली के कारण कई कंपनियों के शेयरों में भी चार चांद लग गए हैं और उन्होंने कम वक्त में ही निवेशकों को मालामाल कर दिया है.
Share Price: शेयर बाजार में कई कंपनियां लिस्टेड है. इनमें सभी कंपनियों के शेयर के दाम और वैल्यूएशन अलग-अलग हैं. वहीं शेयर बाजार में कुछ शेयरों में लगातार काफी उछाल भी देखने को मिल रहा है. वहीं कई कंपनियों के शेयरों में लगातार गिरावट भी देखने को मिल रही है. हालांकि बाजार में कुछ ऐसे शेयर भी जिन्होंने कम वक्त में ही अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है. इसके सहारे कई लोग अमीर भी बन गए हैं.
शेयर बाजार में तेजी
भारतीय शेयर बाजार पिछले कुछ महीनों से काफी तेजी दिखा रहा है. इनमें सेंसेक्स और निफ्टी लगातार नए ऑल टाइम हाई बना रहे हैं. सेंसेक्स-निफ्टी में आई इस रैली के कारण कई कंपनियों के शेयरों में भी चार चांद लग गए हैं और उन्होंने कम वक्त में ही निवेशकों को मालामाल कर दिया है. वहीं मार्केट में फिलहाल 40 से ज्यादा ऐसी कंपनियों हैं, जिन्होंने निवेशकों को कम वक्त में ही शानदार पैसा कमाकर दिया है.
शेयरों के दाम हुए डबल
शेयर बाजार में महज तीन महीने में ही कुछ शेयरों में शानदार उछाल देखने को मिला है. उछाल इतना आया है कि शेयर के दाम तीन महीने में ही डबल से ज्यादा हो गए हैं. अगर तीन महीने पहले इन शेयरों में निवेश किया होता तो आज निवेशक अमीर हो जाते और आसानी से गाड़ी-बंगला भी खरीद सकते थे. वहीं ऐसे 41 शेयर हैं जिनके दाम तीन महीने में ही डबल हो गए हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में...
पिछले तीन महीने में इन शेयरों में आया शानदार उछाल
1. JITF Infralogistics- 633% का उछाल
2. Remedium Lifecare- 441% का उछाल
3. Aurionpro Solutions- 219% का उछाल
4. Shree Global Tradefin- 200% का उछाल
5. Refex Industries- 192% का उछाल
6. Patel Engineering- 190% का उछाल
7. Master Trust- 189% का उछाल
8. Ddev Plastiks Industries- 168% का उछाल
9. Mazagon Dock Shipbuilders- 159% का उछाल
10. KP Energy- 147% का उछाल
11. Vaarad Ventures- 140% का उछाल
12. The Fertilisers And Chemicals Travancore- 138% का उछाल
13. KSolves India- 135% का उछाल
14. Nintec Systems- 133% का उछाल
15. De Nora India- 132% का उछाल
16. HPL Electric & Power- 130% का उछाल
17. Datamatics Global Services- 128% का उछाल
18. Jay Bharat Maruti- 127% का उछाल
19. Suzlon Energy- 122% का उछाल
20. Force Motors- 122% का उछाल
21. Olectra Greentech- 120% का उछाल
22. Dynamic Cables- 119% का उछाल
23. Jindal Saw- 119% का उछाल
24. Peninsula Land- 119% का उछाल
25. Black Box- 119% का उछाल
26. eMudhra- 116% का उछाल
27. Saksoft- 114% का उछाल
28. UY Fincorp- 112% का उछाल
29. Hardwyn India- 111% का उछाल
30. Repro India- 111% का उछाल
31. Niyogin Fintech- 110% का उछाल
32. Xchanging Solutions- 109% का उछाल
33. Jai Balaji Industries- 109% का उछाल
34. Inox Wind Energy- 107% का उछाल
35. Tanla Platforms- 106% का उछाल
36. JBM Auto- 104% का उछाल
37. KPI Green Energy- 104% का उछाल
38. Tinna Rubber And Infrastructure- 103% का उछाल
39. Balu Forge Industries- 103% का उछाल
40. Avantel- 102% का उछाल
41. Titagarh Railsystems- 102% का उछाल
जरूर पढ़ें:
सिर्फ रजिस्ट्री कराने से नहीं बनते प्रॉपर्टी के मालिक, ये एक गलतफहमी अभी कर लें दूर | NSE ने निवेशकों को चेताया, यहां निवेश करने वाले हो जाएंगे 'कंगाल'; आज ही निकाल लें पैसा |