Nirmala Sitharaman Statement: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, वित्त वर्ष 2022-23 में इनका शुद्ध लाभ लगभग तीन गुना बढ़कर 1.04 लाख करोड़ रुपये हो गया है. कंपनियों के बैंकों का कर्ज नहीं चुका पाने (ट्विन बैलेंस शीट संकट) की समस्या खत्म हुई. आरबीआई (RBI) का कहना है कि अब अर्थव्यवस्था में ट्विन बैलेंस शीट से फायदा मिल रहा है. स्थिर रेटिंग के बावजूद कुछ वैश्विक बैंक ढह गए. दूसरी तरफ पेशेवर प्रबंधन की वजह से भारतीय बैंक अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तीन गुना बढ़ गया मुनाफा


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कि मोदी सरकार के ठोस प्रयासों के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था बैंकों और कॉरपोरेट्स की ट्विन-बैलेंस शीट समस्या से दूर ट्विन-बैलेंस शीट लाभ की ओर बढ़ गई है. वित्त मंत्री ने पंजाब एंड सिंध बैंक के कॉर्पोरेट दफ्तर का उद्घाटन करते हुए कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का मुनाफा 2022-23 में बढ़कर 1.04 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो 2014 की तुलना में तीन गुना है.


मोदी सरकार के कदमों की तारीफ


निर्मला सीतारमण ने कहा कि 2014 के बाद से मोदी सरकार की तरफ से की गई तमाम पहलों की वजह से पब्लिक सेक्टर के बैंकों के प्रदर्शन में सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि संपत्ति पर रिटर्न, शुद्ध ब्याज मार्जिन और प्रोविजनिंग कवरेज अनुपात जैसे सभी प्रमुख मापदंडों में सुधार हुआ है.


वित्त मंत्री ने दिए ये निर्देश


बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंकों से नियामक मानदंडों का पालन करने के साथ ही मजबूत परिसंपत्ति देनदारी और जोखिम प्रबंधन तत्वों पर ध्यान केंद्रित करने को कहा. इसके अलावा वित्त मंत्री ने बैंकों से डिजिटल सुरक्षा के लिए लगातार कवायद जारी रखने और अपनी प्रणाली के आसपास पर्याप्त फायरवॉल सुनिश्चित करने के लिए कहा.


(इनपुट- भाषा)


जरूरी खबरें


निकाल लीजिए छतरी और रेनकोट, दिल्ली-NCR में इतने दिनों तक झमाझम बरसेंगे बादल
योगी आदित्यनाथ की तारीफ में मुस्लिम महिला ने पढ़े कसीदे, क्यों फातिमा है इतनी खुश?