Canara Bank stock split: अगर आपके पास भी केनरा बैंक के शेयर्स हैं तो यह स्टॉक जल्द ही स्प्लिट होने जा रहा है. इस स्टॉक के स्प्लिट होने की तारीख फिलहाल तय हो गई है. अगर आपके पास में इस पीएसयू बैंक के शेयर्स हैं तो आपके डीमैट अकाउंट में अगले महीने से ज्यादा स्टॉक्स हो जाएंगे. इस शेयर को 1:5 के रेश्यों में स्प्लिट किया जाएगा. आज इस पीएसयू बैंक ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है. स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड तारीख 15 मई तय की गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्यों लिया गया शेयर स्प्लिट का फैसला?


26 फरवरी को बोर्ड की मीटिंग हुई थी, जिसमें स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी मिल गई थी. इस शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये के आसपास है. केनरा बैंक के शेयरों की सप्लाई को बाजार में बढ़ाने के लिए बोर्ड ने इसको बांटने का फैसला लिया है. स्टॉक के स्प्लिट होने के बाद में शेयर की कीमत भी कम हो जाएगी तो निवेशक भी आसानी से खरीद सकेंगे. इससे रिटेल निवेशकों के लिए स्टॉक काफी अर्फोडेबल हो जाएगा. 


1 के बदले मिलेंगे 5 शेयर्स


पीएसयू सेक्टर के बैंक ने अपने एक्सचेंज में कहा कि इक्विटी शेयरधारकों की पात्रता निर्धारित करने का उद्देश्य से बैंक के मौजूदा इक्विटी शेयरों को बांटने का फैसला लिया है. बता दें केनरा बैंक के एक इक्विटी शेयर को पांच इक्विटी शेयरों में बांटा जाएगा.


6 महीने में कैसा दिया रिटर्न?


Canara Bank Ltd ने निवेशकों को पिछले 6 महीने में 54.42 फीसदी का रिटर्न दिया है. 19 अक्टूबर को इस शेयर की कीमत 373 रुपये के लेवल पर थी. वहीं, 6 महीने में यह शेयर 203.50 रुपये बढ़ गया है. इसके अलावा YTD समय में यह स्टॉक 30.53 फीसदी बढ़ा है. 


एक साल में लगभग दोगुना हुआ निवेशकों का पैसा


पिछले एक साल में केनरा बैंक के शेयर ने निवेशकों के पैसे को दोगुना कर दिया है. एक साल की अवधि में इस कंपनी का स्टॉक 95.71 फीसदी बढ़ा है. 19 अप्रैल 2023 को इस शेयर की कीमत 295 रुपये के लेवल पर थी. वहीं, सालभर में यह शेयर 282.40 रुपये बढ़ा है. आज इस शेयर की कीमत 577.45 रुपये पर है.