नई दिल्ली: आज से लॉकडाउन 4 (Lockdown 4.0) शुरू हो गया है, लेकिन इस लॉकडाउन (Lockdown) की अच्छी बात ये है कि इसमें अब आपको घर की जरूरतों का सामान खरीदने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. आज से आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं. सभी ई-कॉमर्स कंपनियों ने पूरे देश में अपनी सेवा बहाल कर दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीवी, फ्रिज, एसी और स्मार्टफोन खरीदें
गृह मंत्रालय के नए दिशा-निर्देश के अनुसार अब आप ग्रीन, ऑरेंज और रेड जोन में भी हर तरह की ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं. यानि गैर जरूरी उत्पाद जिनमें टीवी, फ्रिज, एसी या कूलर भी शामिल हैं, आप खरीद सकते हैं.


ये भी पढ़ें: Lockdown 4.0: आरोग्य सेतु ऐप को लेकर सरकार ने जारी किया नया दिशानिर्देश


Amazon – Flipkart ने शुरू की सेवा
मामले से जुड़े जानकारों का कहना है कि Amazon – Flipkart जैसी कंपनियों ने अपनी साइट से रोक हटा दी है. अब आप कोई भी प्रोडक्ट बिना झंझट के खरीद सकते हैं. सभी साइटों ने अपने सभी प्रोडक्ट्स से पाबंदी हटा दी है. आप सामान सेलेक्ट कर तुरंत डिलीवरी पा सकते हैं.


ये भी पढ़ें: कार में FASTag होने के बावजूद लगेगा दोगुना टैक्स, अगर आपने की ये गलती


बता दें कि Lockdown 4.0 में कई सेवाओं को छूट मिली है, जबकि कुछ सेवाओं पर पहले की तरह पाबंदी जारी है. ट्रेन, प्लेन, मेट्रो, जिम, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, स्विमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क, थियेटर, बार, स्कूल-कॉलेज पहले की तरह बंद रहेंगे. लोगों की जरूरतों को देखते हुए सरकार ने ऑनलाइन शॉपिंग को खोलने का फैसला किया है.


ये भी देखें-