Share Market: पतंजलि फूड्स के निवेशकों को बड़ा झटका, 7 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा हुआ लोगों काे नुकसान
Patanjali Share: 3 फरवरी को पतंजलि फूड्स के शेयर में लोअर सर्किट लगा था. यह 903.35 के भाव तक लुढ़क गया था. कारोबार के अंत में शेयर का भाव 906.80 रुपये रहा जो 1 दिन पहले के मुकाबले 4.63 प्रतिशत की गिरावट को दिखाता है.
Patanjali Product: बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स का शेयर दिन पर दिन नीचे आता जा रहा है. जिससे निवेशकों को बड़ा झटका लगा है. बीते 1 हफ्ते से पतंजलि फूड के शेयर लगातार गिरते जा रहे हैं. कंपनी में पैसा लगाने वाले निवेशकों को लगभग 7000 करोड़ रुपये का नुकसान अभी तक उठाना पड़ा है. संभावना जताई जा रही है कि अभी शेयर और नीचे आएगा. इसलिए निवेशकों को अभी और नुकसान उठाना पड़ सकता है.
3 फरवरी को लोअर सर्किट लगा
3 फरवरी को पतंजलि फूड्स के शेयर में लोअर सर्किट लगा था. यह 903.35 के भाव तक लुढ़क गया था. कारोबार के अंत में शेयर का भाव 906.80 रुपये रहा जो 1 दिन पहले के मुकाबले 4.63 प्रतिशत की गिरावट को दिखाता है. वहीं कंपनी का मार्केट कैपिटल 32825.69 करोड़ रुपये हैं. 27 जनवरी को शेयर का भाव 1102 रुपये के स्तर पर था. मार्केट कैपिटल करीब 40,000 करोड़ रुपये के स्तर पर था. इस लिहाज से एक हफ्ते में मार्केट कैपिटल 7000 करोड़ रुपये नीचे आ गया है. जिसने निवेशकों को बड़ा झटका दिया है.
तिमाही के नतीजे जारी किए
पतंजलि फूड्स ने 31 दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने बताया था कि प्रॉफिट 15% की वृद्धि के साथ 269 करोड़ रुपये है. जबकि 1 साल पहले की अवधि में यह 234 करोड़ पर था. पतंजलि फूड का राजस्व 26% बढ़कर 7929 करोड़ रुपये हो गया है. वही 1 साल पहले 6280 कराेड़ रुपये पर यह था. पतंजलि फूड्स का शेयर अभी कब तक ऐसा रहेगा यह बता पाना लोगों के लिए मुश्किल है.
निवेशकों की चिंता बढ़ी
जैसे-जैसे शेयर मार्केट नीचे आता जा रहा है. दिन पर दिन निवेशकों की भी चिंता बढ़ती जा रही है. पतंजलि का शेयर बड़ी संख्या में लोगों ने खरीद रखा है. इन दिनों शेयर मार्केट में काफी उठापटक देखने को मिल रही है.
भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं