नई दिल्ली : पेट्रोल और डीजल की कीमत में रविवार को कोई बदलाव नहीं हुआ. लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान से पहले तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में स्थिरता बनाए रखी. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में पिछले एक सप्ताह में दो डॉलर प्रति बैरल का इजाफा हुआ है, जिसके बाद आगे पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि की संभावना बनी हुई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेंट्र क्रूड का भाव 72 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर
कमोडिटी बाजार के जानकार बताते हैं कि लोकसभा चुनाव के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हो सकती है. लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में रविवार को सात राज्यों की 59 संसदीय सीटों के लिए मतदान हो रहा है. पिछले सप्ताह के आखिरी सत्र में अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम में जारी तेजी थम गई लेकिन बेंट्र क्रूड का भाव 72 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर बना रहा.


इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, रविवार को दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम पूर्ववत क्रमश: 71.03 रुपये, 73.11 रुपये, 76.64 रुपये और 73.72 रुपये प्रति लीटर बने रहे. डीजल के दाम भी चारों महानगरों में पूर्ववत क्रमश: 65.96 रुपये, 67.71 रुपये, 69.11 रुपये और 69.72 रुपये प्रति लीटर पर बने रहे.


शहरों के नाम पेट्रोल/लीटर डीजल/लीटर
दिल्ली ₹71.03 ₹65.96
मुंबई ₹76.64 ₹69.11
कोलकाता ₹73.11 ₹67.71
चेन्नई ₹73.72 ₹69.72
नोएडा ₹70.76 ₹65.15
गुरुग्राम ₹71.27 ₹65.23