PM Kisan: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 9वीं किस्त अगस्त में आने वाली है. जबकि 8वीं किस्त का पैसा अभी 31 जुलाई तक मिलना जारी रहेगा. हालांकि चिंता की बात ये है कि लाखों किसानों तक उनका पैसा पहुंचा नहीं है क्योंकि उनका ट्रांजैक्शन फेल हो गया.  


27 लाख से ज्यादा किसानों का पेमेंट फेल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम किसान पोर्टल पर 20 जुलाई 2021 तक के दिए गए आंकड़ों के मुताबिक  27 लाख से ज्यादा किसानों का ट्रांजैक्शन फेल चुका है, यानी सरकार ने पैसा तो उनके बैंक खाते में भेजा, लेकिन किसानों के खातों में क्रेडिट नहीं हुआ. इसके अलावा 1 करोड़ 95 लाख पेमेंट राज्य सरकारों की ओर से रोक दिए गए हैं. जबकि पब्लिक फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम (PFMS) से 31 लाख से ज्यादा किसानों का डेटा प्राइमरी लेवल पर ही रिजेक्ट कर दिया गया. 12 करोड़ 36 लाख से ज्यादा डेटा में से 2 करोड़ 81 लाख में ही सुधार हो पाया है.


ये भी पढ़ें- Income Tax: Taxable Income नहीं, फिर भी कट गया टैक्स! जानिए कैसे मिलेगा रिफंड?


सुधार के लिए वापस भेजा जा रहा


प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत कृषि विभाग की ओर से केंद्र सरकार को भेजे गए कुछ सत्यापित आवेदनों में PFMS की ओर से फंड ट्रांसफर के समय कई तरह की गलतियां पायी गईं, जिससे किस्त की रकम ट्रांसफर नहीं हो पा रही. जिन्हें सुधार के लिए वापस भेज दिया जा रहा है. 


जानें कैसे सुधारें गलती


अगस्त-नवंबर वाली 9वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन आपको अप्रैल-जुलाई की 8वीं किस्त नहीं मिली है तो सकता है आपके डाक्यूमेंट में कोई कमी रह गई हो. आमतौर पर लोग अपना आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर भरने में गलती कर जाते हैं. जिसकी वजह से उनकी किस्तें अटक जाती है. ये गलती अगर आपसे भी हुई है तो आप घर बैठे ही इसमें सुधार कर सकते हैं. 
चलिए जानते हैं. 


1. पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं
2. इसके फार्मर कॉर्नर के अंदर जाकर Edit Aadhaar Details ऑप्शन पर क्लिक करें
3. आधार नंबर डालकर कैप्चा कोड भरें और सबमिट कर दें
4. अगर आपके नाम में कोई गलती दिखती है तो आप इसे इसे ऑनलाइन ठीक कर सकते हैं
5. अगर कोई दूसरी गलती है तो अपने लेखपाल और कृषि विभाग कार्यालय में संपर्क करें
6. Helpdesk ऑप्शन के जरिए आप आधार नंबर, अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर डालने के बाद जो भी गलतियां हैं, उन्हें सुधार सकते हैं
7. आधार नंबर में सुधार, स्पेलिंग में गलती जैसी कई गलतियों को आप ठीक कर सकते हैं.


ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम


1. नाम चेक करने के लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं.
2. अब इसके होमपेज पर आपको Farmers Corner का ऑप्शन दिखेगा. 
3. Farmers Corner सेक्शन के भीतर Beneficiaries List के ऑप्शन पर क्लिक करें. 
4.अब आप ड्रॉप डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव को सेलेक्ट करें.
5. इसके बाद आप  Get Report पर क्लिक करें. 
6. इसके बाद लाभार्थियों की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें- इस ऑटो कंपनी ने एक झटके में निकाले 1086 कर्मचारी, मामला पहुंचा कोर्ट, जानिए पूरा माजरा 


LIVE TV