नई दिल्ली: पोस्ट ऑफिस में अकाउंट रखने वाले खाताधारकों के लिए जरूरी खबर है. अगर आपका अकाउंट इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (India Post Payments Bank) में है तो आपको ये खबर झटका दे सकती है. दरअसल 1 अगस्त से डोरस्टेप बैंकिंग (Doorstep Banking Charges) के लिए भी आपको पैसे देने होंगे. इसके साथ ही बैंक ने 1 जुलाई से ब्याज दरों (IPPB Interest Rate) में भी कटौती कर दी है. यानी अब आपके खर्चे बढ़ने के साथ आपको मिलने वाला मुनाफा भी कम हो गया है.


बैंक ग्राहकों को दोहरा झटका 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईपीपीबी के अनुसार, 1 अगस्त 2021 से इंडिया पोस्‍ट पेमेंट बैंक के ग्राहकों को डोरस्टेप बैंकिग (Doorstep Banking Charges) के लिए प्रति कस्‍टमर प्रति रिक्‍वेस्‍ट 20 रुपये खर्च करने होंगे.गौरतलब है किअभी डोरस्टेप बैंकिंग पर कोई चार्ज नहीं लगता है. साथ ही बैंक ने ग्राहकों को तगादा झटका देते हुए ब्याज दरों में भी कटौती कर दी है. 1 जुलाई से सेविंग्स अकाउंट रखने वाले ग्राहकों को कम ब्याज मिलेगा. पहले ग्राहकों को 1 लाख रुपये तक के बैलेंस पर 2.75 फीसदी ब्याज मिल रहा था, लेकिन बैंक ने इसको 25 बेसिस प्वाइंट घटाकर 2.50 फीसदी कर दिया है.


ये भी पढ़ें- Bank के सर्विस चार्ज में हुआ बदलाव! 1 अगस्त से चेकबुक, ATM, कैश ट्रांजैक्शन के लिए देने होंगे इतने रुपये


VIDEO



सहूलियत बढ़ाई गई 


दरअसल, पहले ग्राहकों को बैलेंस चेक करने, रुपये ट्रांसफर करने और किसी भी तरह के वित्तीय लेनदेन के लिए पोस्ट ऑफिस में जाना पड़ता था. अब इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से ग्राहकों की बैंकिंग सेवाओं तक काफी आसान पहुंच हो गई है.


ऑनलाइन अकाउंट खोलने की प्रक्रिया 


1. सबसे पहले आप IPPB ऐप को डाउनलोड कर ‘ओपन अकाउंट’ पर क्लिक करें.
2. अब मोबाइल नंबर और पैन नंबर डालें.
3. फिर इसके बाद आधार नंबर डालें.
4. अब आपके आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.
5. इसके बाद आपको कुछ पर्सनल डिटेल्स डालनी होंगी, जैसे- मां का नाम, शैक्षणिक योग्यता, पता और नॉमिनेशन की डिटेल्स आदि.
6. इसे सब्मिट करने के बाद अकाउंट खुल जाएगा और इसे ऐप से एक्सेस किया जा सकेगा.


गौरतलब है कि बैंक ने ग्राहकों की मैक्सिमम राशि रखे जाने की लिमिट एक लाख रुपये से बढ़ाकर दो लाख रुपये कर दिया है. इसके अलावा बैंक के ग्राहकों को क्‍यूआर कार्ड की भी सुविधा दे रहा है. अकाउंट होल्‍डर का ऑथेन्टिकेशन प्रोसेस को बायोमेट्रिक के जरिए पूरा किया जा सकता है.


बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


LIVE TV