महंगाई का तगड़ा झटका! 25 रुपये तक बढ़ गए LPG सिलेंडर के दाम, जानिए अपने शहर का रेट
आम आदमी को एक बार फिरझटका लगा है. पेट्रोलियम कंपनियों ने रसोई गैस की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोत्तरी कर दी है. नॉन सब्सिडी सिलेंडर की कीमत 25 रुपये बढ़ा दी गई है. दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला LPG सिलेंडर अब 859.5 रुपये का हो गया है.
LPG Cylinder Price: आम आदमी को एक बार फिरझटका लगा है. पेट्रोलियम कंपनियों ने रसोई गैस की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोत्तरी कर दी है. नॉन सब्सिडी सिलेंडर की कीमत 25 रुपये बढ़ा दी गई है. दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला LPG सिलेंडर अब 859.5 रुपये का हो गया है. जबकि इसके पहले ये 834.50 रुपये का मिल रहा था. इसके पहले 1 जुलाई को LPG सिलेंडर के दाम 25.50 रुपये बढ़ाए गए थे.
LPG की कीमतों में फिर बढ़ोतरी
मुंबई में भी 14.2 किलोग्राम वाले LPG सिलेंडर का रेट अब 859.5 रुपये है, जबकि अबतक ये 834.50 रुपये था. कोलकाता में LPG सिलेंडर का रेट 861 रुपये से बढ़कर 886 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है. जबकि चेन्नई में LPG सिलेंडर के लिए आज से आपको 875.50 रुपये देने होंगे, जो कि कल तक 850.50 रुपये था. उत्तर प्रदेश के लखनऊ में LPG सिलेंडर के लिए आपको 897.5 रुपये देने होंगे. गुजरात के अहमदाबाद में LPG के लिए 866.50 रुपये देने होंगे. अभी तक भोपाल में यह सिलेंडर अब 840.50 रुपए में मिल रहा था, जोकि आज से 865.50 रुपए हो गया है.
इस साल 165.50 रुपये महंगा हुआ LPG सिलेंडर
आपको बता दें कि साल 2021 की शुरुआत यानि जनवरी में दिल्ली में LPG सिलेंडर का दाम 694 रुपये था, जिसे फरवरी में बढ़ाकर 719 रुपये प्रति सिलेंडर किया गया. 15 फरवरी को दाम बढ़ाकर 769 रुपये कर दिए गए. इसके बाद 25 फरवरी को एलपीजी सिलेंडर के दाम 794 रुपये कर दिए गए. मार्च में LPG सिलेंडर के प्राइस को 819 रुपये कर दिया गया. अप्रैल की शुरुआत में हुई 10 रुपये की कटौती के बाद घरेलू रसोई गैस के दाम दिल्ली में 809 रुपये हो गए थे. साल भर में देखें तो LPG सिलेंडर के दाम 165.50 रुपये तक बढ़ चुके हैं. जबकि दिसंबर से लेकर अब तक लगभग 275 रुपए सिलेंडर के दाम बढ़ चुके हैं.
रसोगई गैस सिलेंडर 25 रुपये महंगा
शहर LPG के नए दाम
दिल्ली 859.5
मुंबई 859.50
कोलकाता 886.00
चेन्नई 875.50
लखनऊ 897.50
अहमदाबाद 866.50
कमर्शियल सिलेंडर भी महंगा हुआ
रसोई गैस सिलेंडर के अलावा, व्यावसायिक गैस सिलेंडर भी 68 रुपये महंगा हो गया है. अब दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 1618 रुपये का मिलेगा, जो कि अबतक 1550 रुपये का मिल रहा था.
दरअसल, केंद्र सरकार ने गैस के दाम महीने की पहली तारीख को बढ़ाने का फैसला लिया था, लेकिन 17 अगस्त की सुबह अचानक कीमत बढ़ा दी गई. इससे गैस एजेंसी संचालक भी हैरान हैं. सूचना मिलते ही तेल मार्किटिंग कंपनियों ने मंगलवार से 14.2 किलोग्राम वाले LPG रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में 25 रुपए की बढ़ोत्तरी कर दी है.
LIV TV