नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के खाताधारकों के लिए जरूरी खबर है. बैंक ने एफडी (FIxed Deposite) की ब्याज दरों में संशोधन किया है. इस समय PNB अपने ग्राहकों को 2.9 फीसदी की दर से लेकर 5.25 फीसदी की दर तक ब्याज का फायदा दे रहा है. ये बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की बैंक एफडी की सुविधा देता है. आइये जानते हैं बैंक की नई ब्याज दर.


बैंक ने किया संशोधन 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक की तरफ से ग्राहकों को 7 से 45 दिन के एफडी पर 2.9 फीसदी ब्याज का फायदा दिया जा रहा है. इसके अलावा 1 साल से कम समय के लिए फिक्सड डिपॉजिट ककरने पर आपको 4.4 फीसदी ब्याज मिलेगा. ये नई ब्याज दरें 1 अगस्त 2021 से लागू हो गई हैं.


ये भी पढ़ें- अगर आपके पास है 2 Rs का ये Coin, तो आप रातोंरात बन सकते हैं लखपति; जानिए कैसे


चेक करें बैंक के लेटेस्ट एफडी रेट्स (Punjab National Bank latest FD interest rates)


1. 7 से 45 दिन के एफडी पर – 2.9 फीसदी
2. 46 से 90 दिन के एफडी पर- 3.25 फीसदी
3. 91 से 179 दिन के एफडी पर – 3.80 फीसदी
4. 180 दिन से 270 दिन तक के एफडी पर – 4.4 फीसदी
5. 271 दिन या उससे अधिक लेकिन 1 साल से कम – 4.4 फीसदी
6. 1 साल के एफडी पर – 5 फीसदी
7. 1 साल से अधिक और 2 साल के एफडी पर – 5 फीसदी
8. 2 साल से अधिक और 3 साल तक के एफडी पर – 5.10 फीसदी
9. 3 साल से अधिक और 5 साल के एफडी पर – 5.25 फीसदी
10. 5 साल से अधिक और 10 साल तक के एफडी पर – 5.25 फीसदी


ये भी पढ़ें- PM Kisan: बड़ी खबर! इन किसानों को नहीं मिलेंगे 9वीं किस्त के 2000 रुपये, जानिए- क्या है वजह?


सीनियर सिटीजन्स को मिलेगा एक्सट्रा फायदा


 बैंक की तरफ से सीनियर सिटीजन्स को आम जनता की तुलना में ब्याज का ज्यादा फायदा मिल रहा है. बैंक इन ग्राहकों को 0.50 फीसदी एक्सट्रा ब्याज का फायदा दे रहा है. 7 दिन से लेकर 10 साल तक की बैंक एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 3.4 फीसदी से लेकर 5.75 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.


बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


LIVE TV