Chinese Smartphone Ban: 12 हजार से कम वाले चाइनीज स्मार्टफोन हो जाएंगे बैन! केंद्रीय मंत्री ने दी बड़ी जानकारी
Chinese Smartphone Ban: केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि 12,000 रुपये से कम के स्मार्टफोन की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का सरकार का कोई प्रस्ताव नहीं है.
Chinese Smartphone Ban: पिछले दिनों कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि सरकार 12 हजार रुपये से कम की कीमत वाले चाइनीज स्मार्टफोन को देश में बैन करने जा रही है. लेकिन अब इस पर केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर स्थिति साफ की है. उन्होंने बताया कि सरकार ने चीन की मोबाइल कंपनियों को भारत से निर्यात बढ़ाने के लिए कहा है. उन्होंने साफ किया कि इन कंपनियों के 12,000 रुपये से कम के स्मार्टफोन की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का सरकार का कोई प्रस्ताव नहीं है.
'विदेशी ब्रांडों को बाहर करने का मकसद नहीं'
केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि देश के इलेक्ट्रॉनिक इकोसिस्टम (Electronic Ecosystem) में भारतीय कंपनियों की भी भूमिका है. लेकिन इसका मतलब विदेशी ब्रांडों को बाहर करना नहीं है. उन्होंने कहा, 'केवल एक मुद्दा है, जो हमने उठाया है. इसे चीन के कुछ ब्रांड के साथ बहुत पारदर्शी तरीके से रखा गया है. हमने कहा है कि हमारी अपेक्षा यह है कि वे अधिक से अधिक निर्यात करें.'
'नहीं पता है यह मामला कहां से आया'
चंद्रशेखर ने कहा, सप्लाई चेन, विशेष रूप से कलपुर्जों की आपूर्ति श्रृंखला को अधिक पारदर्शी और खुला होना चाहिए. बाजार के एक स्पेशल सेग्मेंट (12,000 रुपये से कम) से चीन की कंपनियों को बाहर निकालने के बारे में हमारे पास कोई प्रस्ताव नहीं है. मुझे नहीं पता है कि यह मामला या विषय कहां से आया.' उन्होंने चीन की कंपनियों को 12,000 रुपये से कम के मोबाइल फोन बेचने से रोकने के लिए सरकार की एक कथित योजना पर सवाल का जवाब देते हुए यह बात कही.
उद्योग निकाय आईसीईए (ICEA) के सहयोग से इक्रियर द्वारा तैयार एक रिपोर्ट जारी करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार वर्ष 2025-26 तक 300 अरब डॉलर के इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन के साथ 120 अरब डॉलर के निर्यात तक पहुंचना चाहती है.
ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर