Remedium Lifecare: शेयर मार्केट में कई कंपनियों के शेयर हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है. वहीं कई ऐसे शेयर भी जिनकी वजह से निवेशक इतने मालामाल हो गए कि उनकी जिंदगी ही बदल गई. इन शेयरों ने निवेशकों को धमाकेदार रिटर्न कमाकर दिया है. इसके साथ ही शेयर बाजार में एक शेयर ऐसा भी है जिसने पिछले 5 सालों में ही अपने निवेशकों को बंपर पैसा कमाकर दिया है. आइए जानते हैं इसके बारे में...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयर
'शेयर की कहानी' सीरीज में आज हम आपको Remedium Lifecare के बारे में बताने हैं. इस शेयर ने पिछले कुछ सालों में ही अपने निवेशकों को इतना रिटर्न दिया है, जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था. दरअसल, एक वक्त था जब इस शेयर के दाम 12 रुपये के करीब थे. 25 मई 2018 को शेयर की कीमत 12.60 रुपये थी. हालांकि इसके बाद शेयर के दाम में धीरे-धीरे तेजी आई.


लगातार तेजी
साल 2021 में शेयर पहली बार 100 रुपये के पार पहुंच गया था. हालांकि इस कंपनी के शेयर में बंपर तेजी 2023 में ही देखने को मिली है. साल 2023 की शुरुआत में Remedium Lifecare शेयर के दाम करीब 140 रुपये था. इसके बाद तो शेयर मानो रॉकेट ही बन गया. साल 2023 की शुरुआत के बाद से शेयर रॉकेट ही बन गया और लगातार तेजी दिखा रहा है.


4000 रुपये के पार
अब आलम ये है कि Remedium Lifecare Share Price 4000 रुपये के भी पार निकल चुका है. इस शेयर का ऑल टाइम हाई और 52 वीक आई 4547.80 रुपये है. वहीं इसका 52 वीक लो प्राइज 136.15 रुपये है. वहीं पिछले पांच साल में शेयर ने 31981 फीसदी की तेजी दिखाई है. वहीं इस साल 1 जनवरी के बाद से 20 जुलाई तक शेयर के दाम में करीब 2800 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.


निवेशक मालामाल
ऐसे में अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले अगर 13 रुपये के भाव में भी इस कंपनी के 1 लाख शेयर खरीदे होते तो उसे 13 लाख रुपयों का निवेश करना पड़ता. वहीं आज की तारीख में अगर 4000 रुपये के हिसाब से उन 1 लाख शेयरों की कीमत मूल्यांकन किया जाता तो उनकी कीमत 40 करोड़ रुपये होती. ऐसे में निवेशक 13 लाख रुपयों के इंवेस्टमेंट से ही मालामाल हो चुका होता.


(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)