रेस्टोरेंट चेन Barbeque Nation लाएगी 1200 करोड़ का IPO, SEBI से मिली मंजूरी
बारबेक्यू नेशन (Barbeque Nation) को बाजार नियामक सेबी से पूंजी बाजार से कोरोना काल में 1000-1200 करोड़ रुपये तक की राशि जुटाने के लिए प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) पेश करने की अनुमति मिल गई है.
नई दिल्लीः कैजुअल डाइनिंग चेन बारबेक्यू नेशन (Barbeque Nation) को बाजार नियामक सेबी से पूंजी बाजार से कोरोना काल में 1000-1200 करोड़ रुपये तक की राशि जुटाने के लिए प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) पेश करने की अनुमति मिल गई है. आईपीओ के तहत कंपनी 275 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी करेगी और 98,22,947 इक्विटी शेयरों को ऑफर फॉर सेल के जरिये बेचेगी. कंपनी 150 करोड़ रुपये जुटाने के लिए एक प्री-आईपीओ प्लेसमेंट भी लाने पर विचार कर सकती है.
कंपनी के देश भर में 138 आउटलेट्स
हमारी सहयोगी वेबसाइट zeebiz.com के अनुसार कंपनी के पूरे देश में 138 आउटलेट्स हैं और इसके अलावा UAE, ओमान और मलेशिया में सात आउटलेट्स हैं. कंपनी ने फरवरी 2020 में सेबी के पास ड्रॉफ्ट पेपर जमा किए थे. इसके बाद 7 जुलाई को सेबी से इसके लिए अनुमति मिल गई है. चेन्नई की सयाजी हाउसकीपिंग सर्विसेज और इक्विटी फर्म सीएक्स पार्टनर्स के प्रवर्तन वाली यह कंपनी 98.2 करोड़ शेयरों की पेशकश करेगी, जिसमें 275 करोड़ रुपये के नए शेयर होंगे. फर्म ने आईपीओ दस्तावेज में ये बातें कही है। 50 फीसदी शेयर पात्र संस्थागत निवेशकों के लिए होंगे जबकि 35 फीसदी व 15 फीसदी क्रमश: खुदरा निवेशकों और गैर-संस्थागत बोलीदाताओं के लिए होंगे.
प्रमुख मालिकों सयाजी हाउसकीपिंग सर्विसेज और इक्विटी फर्म सीएक्स पार्टनर्स की हिस्सेदारी क्रमश: 45.09 फीसदी व 21.71 फीसदी है जबकि पेस प्राइवेट लिमिटेड के पास 11.37 फीसदी, कुयुम धनानी के पास 4.64 फीसदी और राकेश झुनझुनवाला की अल्केमी इंडिया के पास 2.05 फीसदी हिस्सेदारी है. यही निवेशक अपने शेयरों की बिक्री की पेशकश करेंगे. आईआईएफएल सिक्योरिटीज, ऐक्सिस कैपिटल और एसबीआई कैपिटल इस आईपीओ की बुक रनिंग लीड मैनेजर है. आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल कंपनी कर्ज घटाने और कंपनी के सामान्य कामकाज पर करेगी. कंपनी का एकीकृत कर्ज 225 करोड़ रुपये है. कंपनी का शेयर बीएसई व एनएसई पर सूचीबद्ध कराया जाएगा.
इस इश्यू को आईआईएफएल सिक्यूरिटीज, एक्सिस कैपिटल, एंबिट कैपिटल और एसबीआई कैपिटल मार्केट द्वारा प्रबंधित किया जा रहा है. इससे पहले कंपनी ने 2017 में 700 करोड़ रुपये वाले आईपीओ के लिए सेबी के पास दस्तावेज जमा कराए थे. सेबी ने जनवरी 2018 में इसे मंजूरी दी थी. हालांकि कंपनी ने प्रतिकूल बाजार परिस्थितियों के चलते आईपीओ को पेश नहीं किया था.
यह भी पढ़ेंः पांच साल तक चुनिंदा कर्मचारियों को जबरन छुट्टी पर भेजेगी एयर इंडिया, जारी किया आदेश
ये भी देखें---