दिल्ली: कैश की जमा-निकासी के मामले में एसबीआई ने ग्राहकों को  बड़ी सुविधा दी है. एसबीआई ने ऑटोमेटेड डिपॉजिट एंड विदड्रॉल मशीन (ADWM)लॉन्च की है जो ग्राहकों को बहुत सुविधाएं देती है. ADWM के जरिए आप कैश निकालने के साथ-साथ जमा भी कर सकते हैं. अगर आप एसबीआई के ग्राहक हैं तो ये मशीन आपका बेहद कीमत वक्त बचा सकती है.


ADWM क्या है?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑटोमेटेड डिपॉजिट एंड विदड्रॉल मशीन (ADWM) एक ATM जैसी मशीन है जिससे ग्राहक सीधे एटीएम डेबिट कार्ड का उपयोग करके दूसरे ग्राहकों के खाते में नकद जमा कर सकते हैं. ब्रांच में गए बिना ग्राहक इस मशीन का उपयोग करके खाते में तुरंत पैसा जमा कर सकते हैं और कैश निकाल भी सकते हैं. आज के दौर में इन मशीनों का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है.


एसबीआई ने ट्वीट किया वीडियो


SBI ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिये बताया है कि ग्राहक आस-पास मौजूद ADWM के जरिये प्रमुख बैंकिंग सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं. वैसे तो ADWM से ATM की तरह ही कैश निकाला जाता है लेकिन ADWM से कैश जमा किया भी जा सकता है. SBI ने ट्वीट के जरिये एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें ADWM के बारे में पूरी जानकारी दी गई है


VIDEO



 



SBI ADWM से कैश कैसे जमा करें


किसी भी SBI ADWM में जाएं
अब जिस खाते में पैसा ट्रांसफर करना हो उस खाते को दर्ज करें
जितनी धनराशि ट्रांसफर करनी हो उसे ट्रे पर रखें
ट्रांजेक्शन सक्सेजफुल होने का इंतजार करें
थोड़ी देर बाद आपको स्क्रीन पर ट्रांजेक्शन सफल होने का मैसेज मिलेगा



पूरी तरह से डिजिटल लेन-देन


तुरंत और सुविधाजनक जमा और निकासी
पूरी तरह से कागज रहित लेन-देन
कैश के साथ साथ खाते से भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं
पीपीएफ, आरडी और कर्ज खातों में भी नकदी जमा कर सकते हैं
अपने खाते के अलावा किसी दूसरे शख्स के एसबीआई खाते में भी जमा किया जा सकता है
कार्डलेस डिपॉजिट के लिए प्रति ट्रांजैक्शन सीमा 49,900 रुपये है 
डेबिट कार्ड के माध्यम से 2 लाख रुपये लिमिट है
ADWM में केवल 100 रुपये, 200 रुपये, 500 रुपये और 2000 रुपये के नोट डाले जा सकते हैं


ये भी पढ़ें: OTT की 'गंदी बात' अब और नहीं! Netflix, Amazon Prime Video के लिए गाइडलाइंस तैयार



कैश विदड्रॉल और दूसरे फायदे


आप एसबीआई की इस मशीन के साथ-साथ अन्य बैंकों के खातों से भी कैश निकाल सकते हैं
योनो नकद ADWMs में कार्डलेस कैश निकासी की सुविधा है
पिन में बदलाव के लिए नियमित अंतराल पर अपना पासवर्ड बदलने के लिए इस सेवा का उपयोग कर सकते हैं
खाते का बैलेंस भी चेक कर सकते हैं 
खाते का मिनी स्टेटमेंट भी निकाल सकते हैं 
मिनी स्टेटमेंट में आपको पिछले 10 लेन-देन की जानकारी मिलती है


LIVE TV: