नई दिल्ली: बैंक की ऐसी कई सुविधाएं हैं जो अब ग्राहकों को घर पर ही उपलब्ध कराई जाती हैं. डोरस्टेप बैंकिंग (Doorstep Banking) की सुविधा की शुरुआत के बाद से नॉन फाइनेंशियल सर्विसेज जैसे चेक, डिमांड ड्राफ्ट, पे ऑर्डर आदि के लिए बैंक खुद आपके घर आता है. ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि भारतीय स्टेट बैंक (State bank of India) भी इस तरह की कई सुविधाएं अपने कस्टमर को उपलब्ध कराता है, जिसमें उन्हें बैंक आने की जरूरत नहीं होती. आइए जानते हैं उन सुविधाओं के बारे में...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट दी गई जानकारी के अनुसार, बैंक की ओर से कैश पिकअप, कैश डिलीवरी, चेक रिसीव करना, जीवन प्रमाणपत्र पिकअप, KYC डॉक्युमेंट का पिकअप, Draft की डिलीवरी, फार्म-15 का पिकअप जैसी कई डोरस्टैप सुविधाएं मिलती हैं.


घर बैठे मंगवा सकते हैं इतना कैश?


SBI के नियमों के अनुसार, कम से कम 1,000 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 20,000 रुपये तक कैश आप अपने डोर स्टैप पर मंगवा सकते हैं. इसके लिए पहले कैश विड्रॉल के लिए रिक्वेस्ट भेजनी होती है. इसके बाद बैंक कर्मी आपके अकाउंट में बैलेंस चेक करता है. ऐसे में अगर अकाउंट में बैलेंस कम या नहीं होता है तो ट्रांजैक्शन कैंसिल कर दी जाती है. हालांकि अकाउंट में पैसा होने पर बैंक कर्मी खुद पैसे लेकर आपके घर पर डिलीवरी के लिए आता है.


ये भी पढ़ें:- राम मंदिर आंदोलन को बदनाम करने वालों को CM योगी का जवाब


क्या है डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस?


डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस के द्वारा ग्राहक चेक जमा करने, पैसे निकालने और जमा करने, जीवन प्रमाण पत्र लेने जैसी कई सुविधाओं का घर बैठ लाभ ले सकते हैं. इस सर्विस से 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग, दिव्यांग व दृष्टि बाधित लोगों को अपने घर पर ही बैंकिंग सेवाएं प्राप्त करने में मदद मिलेगी. डोरस्टेप सर्विस के तहत बैंक का कोई कर्मचारी आपके घर आएगा और आपके कागज ले जाकर बैंक में जमा कर देगा.


ये भी पढ़ें:- Corona Vaccine Price: टीके के लिए देना होगा कितना पैसा, Serum Institute ने किया कीमतों का 'खुलासा'


इन्हें नहीं मिलता Door Step Banking का फायदा


1. ज्वॉइंट खाते वाले ग्राहक को डॉर स्टैप बैंकिंग का फायदा नहीं मिलता है.
2. माइनर अकाउंट्स वाले ग्राहकों को भी ये सुविधा नहीं दी जाती है.
3. नॉन पर्सनल अकाउंट वाले ग्राहकों को भी ये सुविधा का लाभ नहीं मिलता है.


ये भी पढ़ें:- Coronavirus: Delhi से आई अच्छी खबर, जानिए कितने कम हो गए हैं मामले


इस तरह शुरू करें Door Step Banking


इस सुविधा को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको बैंक की मोबाइल एप्लीकेशन, वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके अलावा आप वर्किंग डेज में टोल फ्री नंबर 1800111103 पर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे के बीच कॉल करके अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. SBI डोरस्टेप बैंकिंग सर्विसेज के बारे में अधिक डिटेल्स के लिए ग्राहक https://bank.sbi/dsb पर विजिट कर सकते हैं. या फिर आप अपनी नजदीकी SBI ब्रांच में भी संपर्क कर सकते हैं.


VIDEO