Coronavirus: Delhi से आई अच्छी खबर, जानिए कितने कम हो गए हैं मामले
Advertisement
trendingNow1820762

Coronavirus: Delhi से आई अच्छी खबर, जानिए कितने कम हो गए हैं मामले

शनिवार को संक्रमण के 494 मामले सामने आए थे, और पॉजिटिविटी रेट 0.73 फीसदी थी. लेकिन 24 घंटों बाद दिल्ली में पॉजिटिविटी दर घटकर सिर्फ 0.62 प्रतिशत रह गई है. रोजाना मिलने वाले कोरोना मरीजों की संख्या भी 500 के नीचे दर्ज की गई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: करीब 7 महीनों में पहली बार, देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) मामलों की संख्या 500 से नीचे दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों में यहां कोविड-19 के सिर्फ 424 नए मामले मिले हैं.

लगातार घट रही पॉजिटिविटी दर

राज्य स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने रविवार को जानकारी साझा करते हुए बताया कि दिल्ली में पॉजिटिविटी दर सिर्फ 0.62 प्रतिशत रह गई है. कोरोना टेस्टिंग में बढ़ोतरी और अन्य सावधानी बरतने के चलते महामारी पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में 68,759 नमूनों की जांच की गई. वहीं कुल 708 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई.

ये भी पढ़ें:- सिर्फ 1 'सिक्का' आपको बना सकता है Crorepati, जानें इसे खरीदने और बेचने का तरीका

1000 टेस्ट में सिर्फ 7 लोग मिल रहे संक्रमित

पिछले 24 घंटों में 14 मरीजों की महामारी के कारण जान चली गई है. जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में मरने वालों की कुल संख्या 10,585 हो गई. बताते चलें कि बीते शनिवार को संक्रमण के 494 मामले सामने आए थे, और पॉजिटिविटी रेट 0.73 फीसदी थी. 17 मई 2020 के बाद, यहां मामलों की सबसे कम संख्या दर्ज की गई है. पॉजिटिविटी दर गिरकर 0.73 प्रतिशत हो गई है, जिसका मतलब है कि हर 1,000 परीक्षणों में 7 लोग संक्रमित निकल रहे हैं.

(इनपुट- IANS)

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news