नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडियान (SBI) ने एक नौकरी निकाली है. और जैसा कि बताया गया है कि सैलरी एक करोड़ रुपये सालाना दिया जाएगा, मतलब साफ है कि जिम्मेदारी भी बड़ी होगी. लेकिन सबसे अच्छी बात ये है कि मात्र 15 साल तक के तजुर्बे वाले लोग भी इस पोस्ट के लिए आवदेन कर सकते हैं. हो सकता है किस्मत साथ दे और नौकरी भी मिल जाए. आइए देते हैं इस नौकरी की जानकारी...

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CFO की निकली है वैकेंसी
SBI ने मुख्य वित्त अधिकारी (CFO) पद के लिये पात्र उम्मीदवारें से आवेदन मंगाये हैं. इस पद पर नियुक्ति अनुबंध के आधार पर होगी और वेतन पैकेज एक करोड़ रुपये होगा जो उसके चेयरमैन के वेतन पैकज से तीन गुना से भी अधिक है. नियुक्ति नोटिस के अनुसार अनुबंध अवधि तीन साल की होगी और सालाना पैकेज सीटीसी (कंपनी की लागत) और अन्य सुविधाओं को लेकर 75 लाख रुपये से लेकर एक करोड़ रुपये तक होगा.

ये होनी चाहिए योग्यता
नोटिस के अनुसार आवेदनकर्ता के पास वित्तीय मामलों में एक अप्रैल 2020 तक न्यूनतम 15 साल का अनुभव होना चाहिए. उन उम्मीदवारों को तरजीह दी जाएगी जिनके पास लेखा और कर मामलों, बैंक/बड़ी कंपनियों, सार्वजनिक उपक्रमों/वित्तीय संस्थानों में काम करने का अनुभव हो. उनको बैंक या वित्तीय संस्थानों में (पांच साल वरिष्ठ प्रबंधन स्तर पर) काम करने का कुल 15 साल में 10 साल का अनुभव होना चाहिए.


SBI के चेयरमैन से भी ज्यादा होगी सैलरी
इस पद पर नियुक्ति अनुबंध के आधार पर होगी और वेतन पैकेज एक करोड़ रुपये होगा जो SBI चेयरमैन के वेतन पैकज से तीन गुना से भी अधिक है. दिलचस्प बात यह है कि एसबीआई के चेयरमैन का वेतन 2018-19 में 29.5 लाख रुपये था.


यह पहली बार है जब बैंक बाहर से सीएफओ की नियुक्ति कर रहा है. अबतक बैंक के अंदर के ही अधिकारी यह जिम्मेदारी संभालते थे. फिलहाल बैंक के सीएफओ सी वेंकट नागेश्वर हैं जो उप प्रबंध निदेशक हैं.