नई दिल्ली: Debit Card के खो जाने, कहीं गिर जाने या फिर चोरी होने की स्थिति में आपको तुरंत उसे ब्लॉक करवा देना चाहिए. ऐसा नहीं करने पर आपके खाते से पैसे चोरी होने का खतरा रहता है. डेबिट कार्ड की सुरक्षा को लेकर देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने अपने कस्टमर्स के लिए एक वीडियो जारी किया है. जिसमें SBI ने बताया है कि कैसे आप कार्ड खो जाने पर उसे ब्लॉक कर सकते हैं. 


कार्ड ब्लॉक करने के लिए SBI का वीडियो


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SBI ने अपने इस 1.25 मिनट के वीडियो में बताया है कि कैसे आप अपने मोबाइल से ही कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं, रिप्लेसमेंट या फिर नया डेबिट कार्ड बनवा सकते हैं. SBI ने बताया है कि कस्टमर को बैंक के टोल फ्री नंबर 1800 11 2211 या 1800 425 3800 पर कॉल करना है. इसके बाद कार्ड को ब्लॉक करने के लिए दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है. याद रहे कि आपका मोबाइल नंबर SBI में रजिस्टर्ड होना चाहिए. साथ ही आपको अपने डेबिट कार्ड का नंबर भी पता होना चाहिए, जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं. कार्ड ब्लॉक होने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक SMS आता है. इसी पर आप कार्ड का रिप्लेसमेंट ऑर्डर भी दे सकते हैं. ऑर्डर देने के बाद ये आपके रजिस्टर्ड पते पर पहुंच जाता है. इसके लिए बैंक आपसे एक शुल्क भी लेता है.



ये भी पढ़ें- Pensioners के लिए खुशखबरी! अब Life Certificate के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे बैंक के चक्कर, ऐसे करें आसानी से हासिल 


2. नेट बैंकिंग के जरिये


अगर आप IVR के जरिए कार्ड ब्लॉक नहीं करना चाहते तो आपके पास दूसरे विकल्प भी हैं. आप SBI की वेबसाइट पर जाकर इंटरनेट बैंकिंग के जरिए भी अपना SBI कार्ड ब्लॉक कर सकते हैं. 
1. सबसे पहले www.onlinesbi.com में लॉग इन करें.
2. 'ई सर्विसेज' में 'ATM कार्ड सर्विसेज' के अंदर 'BLOCK ATM CARD' को चुनें 
3. उस अकाउंट को सेलेक्‍ट करें जो डेबिट कार्ड से लिंक है.
4.  सभी एक्टिव और ब्‍लॉक किए गए कार्ड दिखाई देंगे. आपको कार्ड के पहले 4 और अंतिम 4 डिजिट दिखेंगे.
5. जिस कार्ड को ब्‍लॉक करना चाहते हैं, उसके साथ कार्ड को ब्‍लॉक करने का कारण भी सेलेक्‍ट करें. फिर सबमिट कर दें 
6. डिटेल्‍स वेरिफाई और कंफर्म करें. फिर इसे ऑथेंटिकेशन का तरीका सेलेक्‍ट करें. OTP या पासवर्ड में से कोई एक होगा
7. पासवर्ड या OTP डालें और कंफर्म बटन पर क्लिक कर दें


3. SMS के जरिए कैसे करें ब्लॉक 


डेबिट कार्ड खोने पर आप एक SMS के जरिए भी अपना कार्ड ब्लॉक कर सकते हैं. इसके लिए ग्राहकों को यूजरनेम और पासवर्ड की भी जरूरत नहीं होगी. आपको अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से BLOCK और कार्ड के आखिरी 4 डिजिट लिखकर 567676 नंबर पर एसएमएस भेजना है. आपके पास बैंक की तरफ से कार्ड ब्लॉक को कंफर्म करने के लिए मैसेज आएगा जिसमें टिकट नंबर, ब्लॉक करने की तारीख और समय होगा.


4. SBI YONO ऐप के जरिए


ग्राहक SBI YONO ऐप की मदद से भी अपना ATM/डेबिट कार्ड ब्लॉक कर सकते हैं. इसके लिए आपको ऐप में जाना होगा. इसके बाद Service Request ऑप्शन सेलेक्ट कीजिए और फिर Block ATM/Debit Card सेलेक्ट करें. अपना इंटरनेट बैंकिंग प्रोफाइल पासवर्ड डालें. अब उस अकाउंट को सेलेक्ट करें जिससे कार्ड लिंक है. अब कार्ड नंबर चुनें. और कार्ड को ब्लॉक करने का कारण बताएं. 


ये भी पढ़ें- हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी! आज से दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल-2 को लेकर हुआ ये फैसला


LIVE TV