Trending Photos
नई दिल्ली: केंद्र सरकार और राज्य सरकार के पेंशनर्स (Pensioners Life Cerficate) के लिए एक अच्छी खबर है. अब उन्हें लाइफ सर्टिफिकेट हासिल करने के लिए बैंक के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. पेंशनर्स की सुविधा के लिए इंडिया पोस्ट ने एक राहत भरा ऐलान किया है. इसके तहत अब किसी भी पोस्ट ऑफिस से जीवन प्रमाण पत्र प्राप्त किया जा सकता है. इस ऐलान से उन पेंशनभोगियों को राहत मिलेगी जिन्हें बार बार बैंक जाना मुश्किल है.
इंडिया पोस्ट ने ट्विट करते हुए जानकारी दी और कहा, 'वरिष्ठ नागरिक अब आसानी से निकटतम डाकघर सीएससी काउंटर पर जीवन प्रमाण सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.' जीवन प्रमाण की आधिकारिक वेबसाइट – jeevanpramaan.gov.in के अनुसार, 'इस जीवन प्रमाण पत्र को प्राप्त करने के लिए पेंशन प्राप्त करने वाले व्यक्ति को या तो व्यक्तिगत रूप से पेंशन वितरण एजेंसी जाना होगा या प्राधिकरण द्वारा जारी जीवन प्रमाण पत्र प्राप्त करना होगा जहां वे पहले सेवा दे चुके हैं और इसे संवितरण एजेंसी को सौंप दिया है.'
वरिष्ठ नागरिक अब सरलता से नज़दीकी डाकघर के सीएससी काउंटर पर जीवन प्रमाण सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। #AapkaDostIndiaPost
Senior citizens can now easily avail the benefit of Jeevan Praman services at the nearest post office CSC counter.#AapkaDostIndiaPost pic.twitter.com/tKrzifc6yc
— India Post (@IndiaPostOffice) July 15, 2021
ये भी पढ़ें- Ratan Tata ने भी किया है Generic Aadhaar में निवेश, ऐसे लें इसकी Franchisee, होगी बंपर कमाई
विभाग के आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, भारत सरकार की पेंशनभोगी योजना के लिए डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र जीवन प्रमाण पत्र हासिल करने की पूरी प्रक्रिया को डिजिटाइज करके इस समस्या का समाधान करना चाहता है. इसका उद्देश्य इस प्रमाण पत्र को प्राप्त करने की प्रक्रिया को आसान बनाना है. इसी क्रम में इंडिया पोस्ट ने ये सुविधा दी है.
आवेदन के लिए आप सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर से 7738299899 पर एसएमएस भेजकर निकटतम जीवन प्रमाण केंद्र का अपडेट ले सकते हैं. एसएमएस के लिए टेक्स्ट ‘जेपीएल<पिन कोड>’ होगा. पेंशनर्स को दिए गए पिन कोड से आसपास जीवन प्रमाण केंद्रों की एक सूची मिलेगी. ये सूची मिलने के बाद आप अपने नजदीकी सेंटर को चुन सकते हैं. वहां जाकर अपना डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं.
बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
LIVE TV