नई दिल्ली: नए साल यानी एक जनवरी 2020 से अगर रात 8 बजे के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के एटीएम (ATM) से ज्यादा पैसे निकालने हों तो मोबाइल फोन ज़रूर ले जाएं, क्योंकि स्टेट बैंक नए साल से रात 8 बजे से सुबह 8 बजे के बीच अपने एटीएम से कैश निकासी के लिए वन टाइम पासवर्ड (OTP) ज़रूरी करने जा रहा है. हालांकि ये शर्त 10 हज़ार रुपए से अधिक के रकम की निकासी पर लागू करने जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डेबिट कार्ड एटीएम मशीन में डालने और बाकी ब्यौरा डालने के बाद ओटीपी मांगा जाएगा. ओटीपी की फिर स्क्रीन में एंट्री के बाद ही पैसे निकल सकेंगे. एसबीआई की यह व्यवस्था खाताधारकों के एटीएम के दुरुपयोग को रोकने और हितों को बचाने के लिए है. हालांकि एसबीआई ग्राहक अगर किसी और बैंक के एटीएम से पैसे निकालेंगे तो ओटीपी की ज़रूरत नहीं होगी.



एसबीआई ने यह व्यवस्था फिलहाल अपने एटीएम तक ही सीमित कर रखी है. ATMs को चलाने वाले नेशनल फाइनेंशियल स्विच में अभी इस तरह की व्यवस्था नहीं हो पाई है.


#SBI के ग्राहक ध्यान दें!
-1 जनवरी से ATM जाएं तो फोन ज़रूर ले जाएं
-10,000 रु से अधिक निकासी पर OTP की शर्त
-रात 8 से सुबह 8 बजे तक OTP बिना कैश नहीं
-ATM में बाकी ब्यौरा डालने के बाद OTP ज़रूरी
-कोशिश है कि ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी कम हो
-दूसरे बैंक के ATM से कैश निकासी पर OTP नहीं