SBI ने दी ग्राहकों को राहत, अब 31 दिसंबर तक मान्य रहेंगे इन बैंकों के चेक
SBI के सभी सहायक बैंकों और भारतीय महिला बैंक के पुराने चेक 31 दिसंबर तक तरह चलेंगे.
नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए नई घोषणा की है. बैंक ने ग्राहकों को हाल में विलय हुए बैंकों की चेकबुक को 31 दिसंबर तक मान्य कर दिया है. यानी SBI के सभी सहायक बैंकों और भारतीय महिला बैंक के पुराने चेक 31 दिसंबर तक तरह चलेंगे. एसबीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से बुधवार को यह जानकारी दी. पहली अप्रैल 2017 से SBI में स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर (SBBJ), स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद (SBH), स्टेट बैंक ऑफ मैसूर (SBM), स्टेट बैंक ऑफ पटियाला (SBP), स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर (SBT) और भारतीय महिला बैंक का विलय हो चुका है.
इस मान्यता को बढ़ाने के बाद भी सभी ग्राहकों से अनुरोध किया है कि 31 दिसंबर से पहले नई चेकबुक के लिए आवेदन करना जरूरी है. 31 दिसंबर के बाद किसी भी सहायक बैंक या भारतीय महिला बैंक का पुराना चेक मान्य नहीं होगा. नई चेकबुक के लिए आप इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग या ATM से आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा शाखा जाकर भी नई चेकबुक के लिए आवेदन किया जा सकता है.
दरअसल एसबीआई ने पिछले साल अगस्त में अपने पांच सहायक बैंकों और भारतीय महिला बैंक के विलय को मंजूरी दी थी. इस पर फरवरी में केंद्रीय कैबिनेट ने भी मुहर लगा दी थी. हालांकि, भारतीय महिला बैंक के विलय पर मार्च में फैसला हो सका था. इन बैंकों के विलय के बाद एसबीआई का कुल कस्टमर बेस 37 करोड़ हो गया है. इसकी शाखाओं की संख्या भी बढ़कर लगभग 24,000 और एटीएम की संख्या 59,000 हो गई है. विलय के बाद एसबीआई का डिपोजिट बेस भी बढ़कर 26 लाख करोड़ रुपए हो गया है. एसबीआई दुनिया के शीर्ष 50 बैंकों में शामिल हो गया.