सेंसेक्स 33940 अंक के नए रिकॉर्ड पर, निफ्टी 10493 अंक की नई ऊंचाई पर बंद
साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में जहां 477.33 अंक या 1.42 प्रतिशत का लाभ रहा, वहीं निफ्टी में 159.75 अंक या 1.54 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई.
मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार (22 दिसंबर) को 33,940 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. नेशनल स्टाक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी नया रिकॉर्ड बनाया और यह 10,493 अंक की नई ऊंचाई पर बंद हुआ. घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली से आईटी, प्रौद्योगिकी और पूंजीगत सामान कंपनियों के शेयरों में उछाल आया. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 33,768.47 अंक पर मजबूती के साथ खुलने के बाद 33,964.28 अंक के दिन के नए रिकॉर्ड स्तर को छूने के बाद अंत में 184.02 अंक या 0.55 प्रतिशत के लाभ से 33,940.30 अंक के नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ.
इससे पहले 19 दिसंबर को सेंसेक्स ने 33,836.74 अंक का रिकॉर्ड बनाया था. इससे पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 80.46 अंक टूटा था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 52.70 अंक या 0.50 प्रतिशत के लाभ से 10,493 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. इससे पहले निफ्टी ने भी 19 दिसंबर को 10,463.20 अंक का रिकॉर्ड बनाया था.
लगातार तीसरे सप्ताह सेंसेक्स और निफ्टी लाभ के साथ बंद हुए. साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में जहां 477.33 अंक या 1.42 प्रतिशत का लाभ रहा, वहीं निफ्टी में 159.75 अंक या 1.54 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई. कारोबार के दौरान रुपया मजबूत होकर तीन महीने के उच्चस्तर पर पहुंचा जिससे बाजार की धारणा को बल मिला. सोमवार (25 दिसंबर) को क्रिसमस पर शेयर बाजार बंद रहेंगे.