नई दिल्‍ली: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच आपको कारोबारी मौका तलाशना चाहिए. यह सही वक्त है जब आप अपना पेट्रोल पंप शुरू कर सकते हैं. अगर आप पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं तो हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) आपकी मदद करेगी. HPCL की देश में 500 नए पेट्रोल पंप खोलने की प्लानिंग है. HPCL के मैनेजिंग डायरेक्‍टर एमके सुराना ने हाल ही में कंपनी के व्यापार विस्तार योजना का ऐलान किया है. सुराना ने कहा कि 2017-18 वित्‍त वर्ष में HPCL ने 669 नए पेट्रोल पंपों को मंजूरी दी है. फिलहाल, देश में HPCL के 15,062 रिटेल आउटलेट हैं. अब कंपनी की योजना 2018-19 वित्‍त वर्ष में और 500 आउटलेट खोलने की है. अगर आप भी HPCL पेट्रोल पंप की डीलरशिप लेना चाहते हैं तो इसके लिए कंपनी की वेबसाइट पर डिटेल्‍ड प्रोसेस मौजूद है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन के लिए क्या है जरूरी?
>
पेट्रोल पंप मालिक बनने के लिए भारतीय नागरिक हों.
आपकी उम्र 21 से 55 साल के बीच होनी चाहिए.
कम से कम 10वीं तक की एजुकेशन पूरी होनी चाहिए.


ये भी रोचक लगेगी: सिर्फ ऐसे 9 रुपए सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल, यहां समझिए पूरा गणित


पेट्रोल पंप खोलने के लिए क्या है जरूरी?
>
 पेट्रोल पंप खोलने के लिए आपके पास जमीन होना जरूरी है. अगर जमीन किराए पर लेते हैं तो जमीन मालिक से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) लेना जरूरी.
> परिवार के किसी और सदस्‍य की जमीन के लिए भी आपको एक NOC और एफिडेविट बनवाना होगा.
> लीज पर ली गई जमीन के लिए लीज एग्रीमेंट जरूरी. इसमें रजिस्टर्ड सेल्स डीड या फिर लीज डीड होनी चाहिए.
> ग्रीन बेल्ट के आसपास जमीन नहीं होनी चाहिए.
> कृषि भूमि को कंवर्जन के जरिए गैर कृषि भूमि में लाना होगा. तभी पेट्रोल पंप खोल सकते हैं.
> जमीन के पूरे डॉक्‍युमेंट्स और नक्‍शा होना चाहिए.


ये भी रोचक लगेगी:100 रुपए के पेट्रोल पर रोज मिलेगा 40 रु. का CashBack, बस करना होगा ये काम


कितना आएगा खर्च
पेट्रोल पंप खोलने में आना वाला खर्च पेट्रोलियम कंपनी पर निर्भर करता है. ग्रामीण और शहरी इलाकों के लिहाज खर्च अलग-अलग है. प्रॉपर्टी का खर्च हटाकर ग्रामीण क्षेत्र में खर्च 12 लाख के आसपास होगा. वहीं, शहरी इलाकों में इसकी लागत 25 लाख रुपए हो सकती है. 


कैसे करें पेट्रोल पंप के लिए आवेदन?
पेट्रोलियम कंपनियों ने जो विज्ञापन जारी किए हैं उन्हें देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जगह कहां होनी चाहिए. इसके अलावा कई और जरूरी जानकारी भी यहीं मिलेंगी. अप्‍लाई करने के लिए पेट्रोलियम कंपनियों की वेबसाइट पर ऑप्‍शन मौजूद रहता है.


डीलरशिप की पूरी प्रोसेस जानने के लिए यहां क्लिक करें.


इंटरव्यू के बाद होगा चयन
आपके आवेदन के बाद कंपनी आपकी लोकेशन को देखेगी. फिर कॉन्ट्रैक्ट के लिए आपको बुलाएगी. पहला राउंड में चयन होने पर दूसरा कंपनी के साथ इंटरव्यू होता है. इसके बाद ही पेट्रोल पंप खोलने का लाइसेंस मिलता है.