State Bank Of India: देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक (Government Bank SBI) आपके लिए कमाई का मौका लेकर आया है. आज हम आपको एक ऐसी सरकारी स्कीम के बारे में बताएंगे, जिसके जरिए आपकी हर महीने कमाई होगी. इस स्कीम की खासियत यह है कि इसमें आपको एकमुश्त पैसा जमा करना होता और फिर आपको हर महीने इनकम होती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हर महीने होगी कमाई
एसबीआई की इस स्कीम का नाम एसबीआई एन्युटी स्कीम है. इस बैंक की स्कीम में निवेश कर आप हर महीने 10000 रुपये तक पा सकते है. आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप हर महीने कमाई कर सकते हैं-


कितनी है मिनिमम डिपॉजिट की लिमिट
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक, इस स्‍कीम में 36, 60, 84 या 120 महीने के लिए डिपॉजिट किया जा सकता है. इस स्कीम को आप एसबीआई की सभी ब्रांच से ले सकते हैं. फिलहाल इसमें मैक्सिमम डिपॉजिट की कोई भी लिमिट नहीं होती है. वहीं, मिनिमम एन्यूटी 1000 रुपये रुपये मंथली है.


कौन खुलवा सकता है ये अकाउंट
इसमें कस्‍टमर को यूनिवर्सल पासबुक भी जारी किया जाएगा. कोई भी भारतीय नागरिक यह अकाउंट खुलवा सकता है. माइनर को इस स्‍कीम की सुविधा मिलती है. इसमें सिंगल या ज्‍वाइंट दोनों मोड में अकाउंट खुलवाया जा सकता है.


10,000 की कमाई के लिए कितना करना होगा निवेश?
अगर इस स्कीम में कोई हर महीने 10 हजार रुपये की मासिक आय चाहता है तो उसे  5,07,964 रुपये जमा करने होंगे. वहीं इस जमा की गई राशि पर उसे 7 प्रतिशत की ब्याज दर से रिटर्न मिलेगा, जिससे निवेशक हर महीने 10 हजार रुपये कमा सकते हैं.  


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर