Stock Market: आज भी गिरावट के साथ बंद हुए बाजार, बैंकिंग शेयर्स में रही खरीदारी, जानें दिनभर का हाल
Share Market Closing News: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भी शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट देखने को मिली है. आज भी सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-Nifty) लाल निशान में क्लोज हुए हैं. जानें आज दिन भर बाजार में कैसा हाल रहा है-
Stock Market Closing: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भी शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट देखने को मिली है. आज भी सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-Nifty) लाल निशान में क्लोज हुए हैं. दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 236.66 अंक यानी 0.39 फीसदी फिसलकर 60,621.77 के लेवल पर क्लोज हुआ है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 80.20 अंक यानी 0.44 फीसदी लुढ़क कर 18,027.65 के लेवल पर बंद हुआ है.
20 कंपनियों के शेयर्स में रही गिरावट
सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स की लिस्ट में 10 स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली है. इसके अलावा 20 कंपनियों के शेयर्स में बिकवाली हावी रही है. आज एचयूएल के शेयर्स 3.8 फीसदी की गिरावट के साथ सबसे ज्यादा फिसले हैं.
किन शेयरों में रही बिकवाली
इसके अलावा गिरावट वाले स्टॉक्स की लिस्ट में HUL के अलावा एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया, बजाज फिनसर्व, एलटी, रिलायंस, इंफोसिस, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, टाइटन, टाटा स्टील, टीसीएस, कोटक बैंक, एचसीएल टेक, एमएंडएम और विप्रो के शेयर्स में भी गिरावट हावी रही है.
बैंकिंग सेक्टर में रही अच्छी खरीदारी
इसके अलावा तेजी वाले स्टॉक्स की लिस्ट में आज पॉवर ग्रिड टॉप पर रहा है. इसके साथ ही HDFC Bank, HDFC, ITC, टाटा मोटर्स, ICICI Bank, SBI, Indusind Bank, Axis Bank और एनटीपीसी में भी अच्छी बढ़त रही है.
निफ्टी
ओपनिंग लेवल - 18097
हाई लेवल - 18144
लो लेवल - 18018
क्लोज लेवल- 18027
बैंक निफ्टी
ओपनिंग लेवल - 42457
लो लेवल - 42414
हाई लेवल - 42706
क्लोजिंग लेवल - 42514
निफ्टी आईटी
ओपनिंग लेवल - 29587
हाई लेवल - 29782
लो लेवल - 29481
क्लोजिंग लेवल - 29547
निफ्टी लेवल
ओपनिंग लेवल - 6853
हाई लेवल - 6891
लो लेवल - 6791
क्लोजिंग लेवल - 6805
जानें आज क्या है एक्सपर्ट की राय-
रिसर्च एनालिस्ट गौरव शर्मा के मुताबिक, आज के बाजार को समझना, बजट से पहले इन पोजीशन को समझना, एक आम निवेशक के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है. सभी तरह की खबरे हैं और FIIs के द्वारा यूस मार्केट और एशियन मार्केट में उतार-चढ़ाव का ये आंकड़ा बताता है कि भरोसेमंद निवेशक जैसे कि DIIs और उनमे भी ज्यादातर म्यूचुअल फंड इंडिया की ग्रोथ स्टोरी के बारे में कैसा सोचते हैं.
बृहस्पतिवार को FIIs के द्वारा की गयी खरीदारी और यही शुक्रवार को FIIs के द्वारा की गयी बिकवाली, futures&options में एक बड़े वॉल्यूम के साथ 25 जनवरी एक्सपायरी के लिए option contracts का एक बहुत बड़ा open interest मार्किट को दिशाहीन बताता है और इस volatility में DIIs के द्वारा की गयी छोटे amount में net buying stocks को सही जगह पर value addition के हिसाब से स्टॉक specific focus को बनाये रखने का अंदाज़ा देता है.
*FII/DII data
Buy Sell Net Value
FII - 8288.8 10291.05 -2002.25
DII - 5809.29 4299.34 1509.95
Total = -492.3
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं