Stock Market खुलते ही Ola Electric का शेयर बना रॉकेट, कई कंपनियों में लगा अपर सर्किट, निफ्टी 25000 की ओर
Business News Today: बाजार खुलने के कुछ ही देर बाद Ola Electric के शेयर पर अपर सर्किट लगते दिखा. इसके अलावा पावर यूटिलिटी कंपनी Genus Power के शेयर पर भी अपर सर्किट लगते दिखा.
Stock market today: हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार की पॉजिटिव शुरुआत हुई. सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 287.56 अंक चढ़कर 80,724.40 अंक पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी 97.65 अंक की बढ़त के साथ 24,638.80 अंक पर रहा.
सेंसेक्स में लिस्टेड 30 कंपनियों में से एनटीपीसी, टाइटन, टाटा स्टील, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर सबसे ज्यादा लाभ में रहे. जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले, टाटा मोटर्स और भारती एयरटेल के शेयरों में गिरावट आई.
Ola इलेक्ट्रिक का शेयर बना रॉकेट
बाजार खुलने के कुछ ही देर बाद Ola Electric के शेयर पर अपर सर्किट लगते दिखा. इसके अलावा पावर यूटिलिटी कंपनी Genus Power के शेयर पर भी अपर सर्किट लगते दिखा. इस स्टॉक पर 5% का अपर सर्किट लग चुका है.
वैश्विक बाजारों की क्या है स्थिति?
एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी तथा जापान का निक्की-225 नुकसान में रहे. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे.
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79.53 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुक्रवार को लिवाल रहे और शुद्ध रूप से 766.52 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे.