Stock Market Update: ग्‍लोबल मार्केट के रुख और मंदी की आहट के बीच गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार भारी ग‍िरावट के साथ खुला. इससे पहले कारोबारी सत्र में र‍िकॉर्ड तेजी के बाद आज शेयर बाजार में बड़ी ग‍िरावट देखी गई. कारोबारी सत्र के शुरू में 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 826.54 अंक की ग‍िरावट के साथ 58,710.53 के स्‍तर पर खुला.50 अंक वाले न‍िफ्टी में भी बड़ी ग‍िरावट देखी गई और यह 274 अंक ग‍िरकर 17,485.70 अंक के स्‍तर पर खुला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
कारोबार की शुरुआत में भारतीय एयरटेल और सनफॉर्मा के शेयर को छोड़कर सेंसेक्‍स के बाकी सभी 27 शेयर लाल न‍िशान के साथ कारोबार करते देखे गए. सबसे ज्‍यादा ग‍िरावट इंफोस‍िस के शेयर में देखने को म‍िली. न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स में BHARTI AIRTEL, INDUSIND BANK, ULTRATECH CEMENT, BAJAJ AUTO और COALI NDIA रहे. वहीं, टॉप लूजर्स में HINDALCO, INFOSYS, ONGC, SBI LIFE और TCS रहे.


मंदी की आहट से टूट रहा बाजार
दूसरी तरफ ग्लोबल मार्केट में ग‍िरावट ही रुख द‍िख रहा है. अमेरिकी बाजारों में लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की गई. पिछले दो द‍िन में डाउ जोंस (Dow Jones) करीब 600 अंक तक नीचे आया है, जबकि नैसडेक 1.5 प्रत‍िशत टूटा है. महंगाई के बढ़ते स्‍तर और मंदी की आहट से ग्लोबल मार्केट में गिरावट का दौर चल रहा है. जापान का बॉन्ड यील्ड र‍िकॉर्ड ऊंचाई पर चल रहा है. यूरोपीय बाजार 1 प्रत‍िशत गिरे हैं.


मंगलवार को शेयर बाजार में रिकॉर्ड बढ़ोतरी
इससे पहले मंगलवार को शेयर बाजार जबरदस्‍त तेजी के साथ बंद हुआ. कारोबारी सत्र के अंत में 30 शेयर वाला सेंसेक्‍स 1,564 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ. पिछले तीन महीने से ज्‍यादा में यह सेंसेक्स में एक दिन की सबसे बड़ी बढ़त है. 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 1,564.45 अंक की लंबी छलांग के साथ 59,537.07 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 446.40 अंक चढ़कर 17,759.30 अंक पर बंद हुआ.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर