इजरायल का नया मैप देख भड़के ये अरबी देश, जताया कड़ा विरोध, हमास भी हुआ आग बबूला

Israel Map: इजरायल के नए मानचित्र को लेकर हमास और फिलिस्तीनी प्रशासन ने नाराजगी जाहिर की है. इस नए मानचित्र की निंदा करते हुए इसे इजरायल की विस्तारवादी नीतियों का एक हिस्सा बताया. 

Written by - Shruti Kaul | Last Updated : Jan 9, 2025, 09:44 AM IST
  • इजरायल ने शेयर किया मैप
  • अरबी देशों ने जताई नाराजगी
इजरायल का नया मैप देख भड़के ये अरबी देश, जताया कड़ा विरोध, हमास भी हुआ आग बबूला

नई दिल्ली: Israel Map: इजरायल ने हाल ही में नया मैप शेयर किया है. इस मानचित्र ने अब मध्य पूर्व में कूटनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है. बता दें कि मैप में इजरायल के कब्जे वाले फिलिस्तीनी इलाकों और पड़ोसी अरब जमीनों को ग्रेटर इजरायल के रूप में दर्शाया गया है. इसको लेकर अरबी देशों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. 

शेयर किया पोस्ट 
इजरायली विदेश मंत्रालय की ओर से अरबी भाषा के इंस्टाग्राम और 'X'पर एक पोस्ट शेयर की गई है. इसमें लिखा है,' क्या आप जानते हैं कि इजरायल का साम्राज्य 3000 साल पहले स्थापित हुआ था?' 

इसमें आगे लिखा था,' हालांकि, प्रवासी यहूदी लोग अपनी शक्तियों और क्षमताओं के पुनरुद्धार और अपने राज्य के पुनर्निर्माण की प्रतीक्षा कर रहे थे, जिसे 1948 में इजरायल राज्य में मध्य पूर्व में एकमात्र लोकतंत्र घोषित किया गया था.' 

अरबी देशों की प्रतिक्रिया 
इजरायल के इस पोस्ट ने फिलिस्तीनियों समेत अरबी देशों में आक्रोश पैदा कर दिया है. संयुक्त अरब अमीरात ( UAE), जॉर्डन और कतर ने इजरायल के इस कदम की कड़ी निंदा की है. इन अरब देशों ने इजरायल की इस हरकत को उनकी संप्रभुता का सीधे उल्लंघन के रूप में देखा. जॉर्डन और कतर के विदेश मंत्रालय ने इसे शांति संभावनाओं के लिए खतरा बताया.  

हमास भी भड़का 
इजरायल के इस मैप को लेकर हमास और फिलिस्तीनी प्रशासन ने नाराजगी जाहिर की है. इस नए मानचित्र की निंदा करते हुए इसे इजरायल की विस्तारवादी नीतियों का एक हिस्सा बताया. उन्होंने इजरायल की इस हरकत को रोकने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से हस्तक्षेप करने की मांग की है.   

ये भी पढ़ें- Longest Rivers of India: ये हैं भारत की 8 सबसे लंबी नदियां, जानें- कहां होंगे दर्शन?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़