Share Ki Kahaani: 30 रुपये से भी कम में मिलने वाला शेयर अब हुआ 1100 के पार, 5 साल में दे दिया सबकुछ!
Share Market Update: 7 दिसंबर 2018 को कंपनी के शेयर के एनएसई पर क्लोजिंग दाम 29.65 रुपये थे. इसके बाद धीरे-धीरे शेयर में तेजी देखने को मिली है. वहीं साल 2020 में कंपनी के शेयर में ज्यादा तेजी देखने को मिली. जनवरी 2020 में शेयर के दाम 70 रुपये से भी कम थे, वहीं दिसंबर 2020 तक आते-आते शेयर की कीमत 850 रुपये के भी पार हो गई.
Share Price: शेयर मार्केट में कई शेयर हैं, जिन्होंने निवेशकों को बेहतर रिटर्न दिया है. इनमें से कई शेयर ऐसे भी हैं, जिन्होंने निवेशकों को मालामाल कर दिया है और कम वक्त में ही शानदार कमाई करवाई है. इन शेयरों को मल्टीबैगर शेयर भी कहा जाता है. आज हम एक ऐसे ही शेयर की बात करने वाले हैं, जिसने पांच साल में ही अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है.
ये है शेयर
आज हम 'शेयर की कहानी' सीरीज में एक ऐसी कंपनी के शेयर के बारे में बात करने वाले हैं, जिसने अपने निवेशकों को कम वक्त में ही मालामाल कर दिया. इस कंपनी का नाम Tanla Platforms है. पिछले पांच साल के दौरान एक वक्त ऐसा भी था, जब कंपनी के शेयर के दाम 30 रुपये से भी कम थे. हालांकि अब शेयर की कीमत 1100 रुपये के भी पार हो चुकी है.
कीमत में उछाल
7 दिसंबर 2018 को कंपनी के शेयर के एनएसई पर क्लोजिंग दाम 29.65 रुपये थे. इसके बाद धीरे-धीरे शेयर में तेजी देखने को मिली है. वहीं साल 2020 में कंपनी के शेयर में ज्यादा तेजी देखने को मिली. जनवरी 2020 में शेयर के दाम 70 रुपये से भी कम थे, वहीं दिसंबर 2020 तक आते-आते शेयर की कीमत 850 रुपये के भी पार हो गई.
इसके बाद जनवरी 2022 में शेयर ने 2000 रुपये का आंकड़ा भी पार कर लिया. हालांकि इसके बाद शेयर के दाम में गिरावट आई और मार्च 2023 शेयर 550 रुपये के भी नीचे आ चुका था. हालांकि एक बार फिर से शेयर के दाम में तेजी देखने को मिली है. वहीं शेयर ने 14 अगस्त 2023 को एनएसई पर 1108.50 के भाव पर क्लोजिंग दी. शेयर का 52 वीक हाई प्राइज 1317.95 रहा है और इसका 52 वीक लो प्राइज 493 रुपये रहा है.
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)