नई दिल्ली : बेंगलुरू नगर निगम और दूरसंचार सर्विस प्रोवाइडर के बीच भुगतान से जुड़े विवाद के कारण बेंगलुरू के लोगों को कॉल ड्रॉप और इंटरनेट सर्विस में ड्रॉपिंग जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. बृहद बेंगलुरू महानगर पालिका (बीबीएमपी) ने मौजूदा नियमों का हवाला देते हुए जमीन से ऊपर के तारों को हटाने के लिए कहा है. उसने तारों को भूमिगत बिछाने के लिए शुल्क की मांग की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनऑथराइज्ड ऑप्टिकल फाइबर को हटाया जा रहा
टेलीकॉम कंपनियों का कहना है कि सड़क के निर्माण कार्य के कारण तारों को अस्थायी तौर पर ऊपर लगाया गया था और जमीन के नीचे बिछाने के लिए शुल्क का भुगतान पहले ही किया जा चुका है. बीबीएमपी के एक अधिकारी ने बताया कि वह केवल अनाधिकृत ऑप्टिकल फाइबर केबल को हटा रहा है.



टेलीकॉम कंपनियां नजरअंदाज कर रही
अधिकारी ने कहा, 'अनधिकृत तारों की वजह से हमें बहुत नुकसान हो रहा है. हम कई बार दूरसंचार कंपनियों को इन्हें हटाने के लिए कह चुके हैं लेकिन वे इसे नजरअंदाज कर देते हैं. हमारे पास उन तारों को हटाने के अलावा कोई विकल्प नहीं रह गया है.'