Share Market: शेयर बाजार वो जगह है जिसने कितनों को बनाया है तो बहुतों को बर्बाद भी किया है, लेकिन हम आपको बर्बादी की नहीं बल्कि आबाद करने वाले उन पांच शेयरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो भारतीय शेयर बाजार में सबसे ज्यादा महंगे हैं. जिनके पास भी ये शेयर लिस्टिंग के शुरुआती दौर में रहे होंगे आज वो मालामाल हैं. तो चलिए देखिए कौन से हैं पांच सबसे महंगे शेयर


1. MRF


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सबसे महंगे शेयर प्राइस वाली कंपनी MRF एक टायर बनाने वाली कंपनी के तौर पर जानी जाती है. MRF का मतलब है Madras Rubber Factory, 1946 में सिर्फ 14,000 रुपये में एक रबर बलून फैक्ट्री के तौर पर इसकी शुरुआत हुई थी. MRF टायर बनाने वाली देश की सबसे बड़ी  कंपनी है, इसके अलावा ये पेंट्स, खिलौने भी बनाती है. इस कंपनी की लिस्टिंग 18 सितंबर 1996 को हुई थी. 


MRF के 50,000 रुपये हो जाते 90 लाख


आज से करीब 10 साल पहले अगस्त 2001 में MRF का शेयर 500 रुपये तक फिसला था. उस वक्त अगर किसी ने MRF के 100 शेयर खरीदे होते, यानी 50,000 रुपये निवेश किया होता तो सोचिए आज उसकी क्या वैल्यू होती. आज MRF का शेयर NSE पर 90,000 रुपये पर है. इसका मतलब 1 50,000 रुपये की रकम आज की तारीख में 90 लाख रुपये होती. MRF का शेयर इसी साल 11 फरवरी को 98,600 रुपये तक भी पहुंचा था. 


2. Honeywell Automation


ये कंपनी Honeywell की एक सब्सिडियरी कंपनी है जो कि एक MNC है, इसका हेडक्वार्टर कैलिफोर्निया में है. इसके भारत में 9 जगहों पर ऑफिस हैं, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, जमशेदपुर, पुणे, बड़ौदा, हैदराबाद, बैंगलुरू और गुरुग्राम. ये भारतीय शेयर बाजार का दूसरा सबसे महंगा शेयर है. 
ये 18 जुलाई 2003 को भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी.


ये भी पढ़ें- केंद्रीय कर्मचारियों के लिए Work from Home खत्म, अब सभी कार्य दिवस पर जाना होगा Office


13,000 रुपये बन गए होते 43 लाख 


फरवरी 2003 में इसका शेयर प्राइस 130-140 रुपये के बीच था. उस वक्त मान लीजिए किसी ने इस कंपनी के 100 शेयर खरीदे होते तो 130 रुपये के भाव पर 13,000 रुपये खर्च किए होते. आज NSE पर Honeywell Automation का शेयर प्राइस 43,000 रुपये से ज्यादा है. तो ऐसे में 18 सालों के दौरान ये 13,000 रुपये 43 लाख रुपये हो जाते. 


3. Page Industries


Jockey जैसे ब्रांड्स की मालिक Page Industries का शेयर तीसरा सबसे महंगा शेयर है. इसकी लिस्टिंग NSE पर 16 मार्च 2007 को हुई थी. 


27,000 बन जाते 29.46 लाख 


लिस्टिंग के वक्त मार्च 2007 में Page Industries का शेयर 271 रुपये पर था. उस वक्त अगर किसी ने कंपनी के 100 शेयर खरीदे होते तो उसकी वैल्यू 27,100 रुपये होती, करीब 14 साल बाद आज की तारीख में NSE पर Page Industries का शेयर प्राइस 29460 रुपये है. यानी आज उसकी वैल्यू 29,46,000 रुपये होती. जबकि Page Industries का शेयर इसी महीने 10 फरवरी को 32205 रुपये के ऑल टाइम हाई पर भी गया था. 


4. Shree Cements


श्री सीमेंट्स देश की सीमेंट बनाने वाली दिग्गज कंपनियों में से एक है. ये 26 अप्रैल 1995 को BSE और NSE पर लिस्ट हुई थी. ये भारतीय शेयर बाजार का चौथा सबसे महंगा शेयर है. 


3000 रुपये बन जाते 28.75 लाख रुपये 


अगस्त 2001 में  Shree Cements का शेयर 30 रुपये का था. अगर उस वक्त किसी ने कंपनी के 100 शेयर खरीदे होते तो उसने 3000 रुपये चुकाए होते, आज  Shree Cements का शेयर 28750 रुपये के पार है. आज की तारीख उन 100 शेयरों की वैल्यू होती 28,75,000 रुपये 


5. 3M India


3M India एक डायवर्सिफाइड कंपनी है, जिसका शेयर पांचवा सबसे महंगा शेयर है. इसे मिनेसोटा माइनिंग एंड मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी कहते हैं, जो कि एक अमेरिकी संस्था है. ये कंपनी हेल्थकेयर, कंज्यूमर मैन्यूफैक्चरिंग में काम करती है. इसके बेहद पॉपुलर प्रोडक्ट्स में हैं स्कॉच ब्राइट, स्कॉच टेप्स हैं. 


60,000 बन जाते 21.2 लाख रुपये


कंपनी की लिस्टिंग 13 अगस्त 2004 को हुई थी. फरवरी 2001 में 3M India का शेयर प्राइस करीब 600 रुपये था, उस वक्त अगर किसी ने 100 शेयर खरीदे होते तो उसे 60,000 रुपये देने होते, आज 3M India का शेयर 21200 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. यानी उन शेयरों की कुल वैल्यू अब 21,20,000 रुपये हो गई होती. 


ये भी पढ़ें- क्या एक कार का FASTag दूसरी में लगा सकते हैं? कार बेच दी तो FASTag का क्या होगा, जानिए ऐसे 10 सवालों के जवाब


VIDEO