नई दिल्लीः भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने अपने बैंकिंग ऐप YONO पर ग्राहकों के लिए एक नई सुविधा को शुरू किया है. इसके तहत ग्राहकों को अपने ऐप पर बिना लॉग-इन किए ही बिलों का भुगतान करना संभव होगा. इस फीचर की मदद से अब आप Yono App को बिना लॉग-इन किए अपने खाते का बैलेंस तो जान ही सकेंगे. इसके साथ सभी तरह के बिलों का भुगतान भी आसानी से कर पाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस तरह से काम करेगा ये फीचर
अब बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए प्री लॉग-इन फीचर को लागू कर दिया है. इस फीचर की मदद से कोई भी ग्राहक को बार-बार लॉग-इन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. केवल एक 6 अंकों का एम-पिन जेनरेट करना होगा, जिसके बाद कोई भी कार्य आसानी से हो जाएगा. इसका उपयोग बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन, फेस आईडेंटिफिकेशन या फिर यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए भी किया जा सकता है. 


Yono App की मदद से एसबीआई कस्टमर बैंकिंग लेन देन के अलावा फिल्म टिकट बुक करा सकते है, शॉपिंग कर सकते है, खाने-पीने का बिल के साथ अन्य भुगतान भी कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ेंः केंद्र सरकार ने दो महीने में खरीदा 14,600 करोड़ का कपास, 9 लाख किसानों को हुआ फायदा


ये भी देखें---