Aadhar Card Download: आधार कार्ड (Aadhar card) रखने वालों बच्चों और बड़ों सभी के लिए जरूरी खबर है. आज के समय में सभी कामों के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है. ऐसे में इससे जुड़े सभी अपडेट आपके लिए आवश्यक है. इस समय आप बैंक से लेकर घर तक के सभी कामों के लिए आधार नंबर का इस्तेमाल होता है. तो आप जान लें कि UIDAI की तरफ से आधार को लेकर क्या अपडेट दिया गया है. UIDAI ने ट्वीट करके जानकारी दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नहीं होगा कोई भी बदलाव
आपको बता दें आजकल बच्चों के लिए भी आधार एक जरूरी डॉक्युमेंट हो गया है तो ऐसे में आप जान लें कि अब आप अपने बच्चे के आधार नंबर में किसी भी तरह का बदलाव नहीं करवा सकते हैं. 


UIDAI ने किया ट्वीट
UIDAI ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि कृपया ध्यान दें कि बायोमेट्रिक्स अपडेट करने के बाद आपके बच्चे के आधार नंबर में कोई बदलाव नहीं होगा. तो आप किसी भी तरह के चेंज को बायोमेट्रिक्स अपडेट करवाने से पहले ही करवा लें. 



चेक करें ऑफिशियल लिंक 
अगर आप अपने नजदीकी कोई भी आधार सेंटर देखना चाहते हैं तो इसके लिए आप ऑफिशियल लिंक https://bhuvan.nrsc.gov.in/aadhaar/ पर विजिट कर सकते हैं. 


इस नंबर पर कर सकते हैं शिकायत
इसके अलावा अगर आपको आधार से जुड़ी कोई भी समस्या है तो यूआईडीएआई की तरफ से एक नंबर जारी किया गया है. UIDAI का हेल्‍पलाइन नंबर 1947 है. सोमवार से शनिवार तक आप इस नंबर पर सुबह 7 बजे से रात में 11 बजे तक कभी भी बात कर सकते हैं. वहीं रविवार को सुबह 8 बजे से 5 बजे तक बात की जा सकती है.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर