India Cements Ultratech Deal: देश का कम्‍पटीशन कमीशन ऑफ इंड‍िया (CCI) ने कुमार मंगलम बिड़ला की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट को इंड‍िया सीमेंट्स में मैजार‍िटी स्‍टेक खरीदने के ल‍िए मंजूरी दे दी. सीसीआई (CCI) की तरफ से कहा गया क‍ि इस प्रस्ताव के तहत अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड, भारत सीमेंट्स लिमिटेड की 32.72 प्रतिशत इक्‍व‍िटी शेयर होल्‍ड‍िंग का अधिग्रहण करेगा. इंड‍िया सीमेंट में ह‍िस्‍सेदारी हास‍िल करने के लि‍ए सीसीआई (CCI) 7000 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की डील को मंजूरी दी है. यह हिस्सा भारत सीमेंट्स के प्रमोटर, उनके ग्रुप के सदस्यों और श्री सारदा लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड से खरीदा जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत सीमेंट्स का मुख्य कारोबार ग्रे सीमेंट बनाना


प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने अल्ट्राटेक सीमेंट को भारत सीमेंट्स की 26 प्रतिशत तक की इक्‍व‍िटी शेयर पूंजी को ओपन ऑफर के जर‍िये खरीदने की अनुमति दी है. अल्ट्राटेक सीमेंट भारत में ग्रे सीमेंट, व्हाइट सीमेंट, रेडी-मिक्स कंक्रीट, क्लिंकर के निर्माण और बिक्री कारोबार में लगी हुई है. ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सहायक कंपनी अल्‍ट्राटेक भारत सीमेंट्स कोर और गैर-कोर व्यवसाय को संचालित करती है. भारत सीमेंट्स का मुख्य कारोबार ग्रे सीमेंट और रेडी-मिक्स कंक्रीट को तैयार करना और उसकी ब‍िक्री करना है.


इंडिया सीमेंट्स के अधिग्रहण को मंजूरी
सीसीआई (CCI) ने अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड की तरफ से द इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड के अधिग्रहण को मंजूरी दी है. सीसीआई का कहना है क‍ि एक न‍िश्‍च‍ित ल‍िम‍िट से ज्‍यादा के सौदों को रेग्‍युलेटर से मंजूरी की जरूरत होती है, जो अनुचित व्यावसायिक प्रथाओं पर नजर रखता है और बाजार में प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देता है. जुलाई के महीने में अल्ट्राटेक सीमेंट ने भारत सीमेंट्स में 32.72 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान क‍िया था. यह हिस्सा कंपनी के मालिकों और उनके सहयोगियों से 3,954 करोड़ रुपये में खरीदा गया था.


साउथ इंड‍िया के सीमेंट कारोबार में प्रभाव बढ़ाना मकसद
अल्ट्राटेक सीमेंट का टारगेट साउथ इंड‍िया के सीमेंट बाजार में अपना प्रभाव बढ़ाना है. खासकर तमिलनाडु राज्‍य में यह बहुत ही कंप्‍टीशन वाला है और तेजी से बढ़ रहा है. इसके अलावा, अल्ट्राटेक सीमेंट ने भारत सीमेंट्स के शेयरहोल्‍डर से 26 प्रतिशत हिस्सा खरीदने के लिए 3,142.35 करोड़ रुपये का ओपर ऑफर भी दिया था. अल्ट्राटेक सीमेंट भारतीय सीमेंट बाजार की नंबर 1 कंपनी है और इसकी कुल क्षमता सालाना 156.66 मिलियन टन (MTPA) ग्रे सीमेंट की है.


सीमेंट कारोबार में अल्ट्राटेक के बाद अरबपति गौतम अडानी की लीडरश‍िप वाला अडानी ग्रुप अधिग्रहण और क्षमता विस्तार के जर‍िये तेजी से अपनी क्षमता बढ़ा रहा है. अल्‍ट्राटेक और अडानी ग्रुप दोनों ही सीमेंट एक्‍सपोर्ट इंडस्‍ट्री में तेजी से अपनी क्षमता बढ़ा रहे हैं. अडानी ग्रुप साल 2028 तक 140 एमटीपीए (MTPA) की क्षमता हासिल करने पर फोकस कर रहा है. जबकि अल्ट्राटेक को फाइनेंश‍ियल ईयर 2027 तक 200 एमटीपीए (MTPA) की क्षमता होने की उम्मीद है.