`वंदे भारत एक्सप्रेस` के नाम एक और कीर्तिमान, 1 मिनट की भी देरी नहीं
यह ट्रेन भारत की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन है जो दिल्ली से वाराणसी के बीच चलती है. इस दूरी को तय करने में ट्रेन को 8 घंटे का समय लगता है.
नई दिल्ली: वंदे भारत एक्सप्रेस जिसे Train-18 के नाम से भी जाना जाता है उसने अपने नाम कई कीर्तिमान स्थापित कर लिए हैं. यह ट्रेन भारत की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन है जो दिल्ली से वाराणसी के बीच चलती है. इस दूरी को तय करने में ट्रेन को 8 घंटे का समय लगता है. अमूमन भारत में ज्यादातर ट्रेनें लेट से खुलती हैं, अगर समय से खुल भी जाती है तो पहुंचने में देरी आम बात है. लेकिन, वंदे भारत एक्सप्रेस का एवरेज डिले टाइम 'जीरो' मिनट है. अप्रैल 2019 में इस ट्रेन की समय पर पाबंदी 97.6 फीसदी है.
रेलवे की तरफ से कहा गया कि समय की पाबंदी में 3 फीसदी की कमी इसलिए हैं, क्योंकि वाराणसी स्टेशन पर कई बार लाइन क्लियर नहीं मिलता है. इसके अलावा कई बार ट्रेन पर पत्थरबाजी हो चुकी है. ऐसे में उन क्षेत्रों से जब ट्रेन गुजरती है तो गाड़ी की स्पीड धीमी कर दी जाती है. इसके अलावा अलग-अलग सिग्नलों पर सुधार कार्य जारी है. इस काम के पूरा हो जाने के बाद इस ट्रेन की समय पाबंदी (Punctuality) 100 फीसदी हो जाएगी.
अब आसानी से पकड़े जाएंगे ट्रेन-18 पर पथराव करने वाले, रेलवे ने किया खास इंतजाम
वंदे भारत एक्सप्रेस हालांकि वाराणसी से लौटने के दौरान समय की उतनी पाबंद नहीं रही है. ट्रेन वाराणसी से सही समय पर छूटी है, लेकिन इलाहाबाद पहुंचने का इसका औसत समय 9 मिनट देरी का है. इस तरह इलाहाबाद से वंदेभारत एक्सप्रेस औसतन 13 मिनट की देरी से छूटी है. वंदे भारत एक्सप्रेस सबसे अधिक लेट हुई है इलाहाबाद से कानपुर के बीच. ट्रेन कानपुर औसतन 1 घंटे की देरी से पहुंची है. इसी तरह वापसी में दिल्ली पहुंचे में इस ट्रेन को औसतन 54 मिनट की देरी हुई है.