Vedanta: वेदांता ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने लंदन की आइकॉनिक रिवरसाइड स्टूडियो को खरीदने का ऐलान किया है. बुधवार को कंपनी की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज के मुताबिक, यह स्टूडियो अब 'अनिल अग्रवाल रिवरसाइड स्टूडियो ट्रस्ट' के नाम से जानी जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

100 साल पुराना यह  स्टूडियो लंदन के मध्य में टेम्स नदी के उत्तर किनारे पर स्थित है और इसे विश्वभर में कला के लिए एक प्रमुख केंद्र के रूप में जाना जाता है.


क्या बोले अनिल अग्रवाल?


अनिल अग्रवाल का कहना है कि उन्होंने कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस ऐतिहासिक स्टूडियो को खरीदा है. उन्होंने बताया, “मैं हमेशा से मानता हूं कि कला में सीमाओं को पार करने, लोगों को जोड़ने और अनुभव को बेहतर करने की क्षमता होती है. रिवरसाइड स्टूडियो भारतीय और वैश्विक कला और संस्कृति को प्रदर्शित करने के लिए एक प्रमुख गंतव्य बनेगा.”


अनिल अग्रवाल ने भारतीय कलाकारों और फिल्म उद्योग से इस प्रतिष्ठित मंच पर अपनी कला और सिनेमा की गहराई दिखाने का आह्वान किया. उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया भर के नेता यहाँ अपने जीवन के अनुभवों और प्रेरणादायक कहानियों से दर्शकों को प्रभावित कर सकते हैं.


कई बड़े कलाकारों ने किया है परफोर्मेंस


रिवरसाइड स्टूडियो का इतिहास बेहद समृद्ध है. यहाँ द बीटल्स, डेविड बॉवी, डारियो फो और डेविड हॉकनी जैसे महान कलाकारों के परफोर्मेंस और आर्टवर्क आयोजित हो चुके हैं.


अनिल अग्रवाल का कहना है कि रिवरसाइड स्टूडियो में विश्व-स्तरीय प्रदर्शन, प्रदर्शनियां और सिनेमा के आयोजन होंगे, जो विविध सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाएंगे. मेरा उद्देश्य एक ऐसा स्थान बनाना है जो न केवल रचनात्मकता को प्रोत्साहित करे, बल्कि सामाजिक परिवर्तन की प्रेरणा भी बने.”