नई दिल्ली: टाटा (Tata) समूह की कंपनी वोल्टास (Voltas) को इस बार गर्मियों में एयर कंडीशनर (AC) की बिक्री में दहाई अंक यानी 10 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी की उम्मीद है. कंपनी का ये मानना है कि इस बार गर्मियों के सीजन में मांग अच्छी रहेगी. कोरोना महामारी (Covid-19 Pandemic) के कारण लोगों के रहन सहन के तौर- तरीकों में बदलाव आया है. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह कहा है.


पिछले सीजन के नुकसान की हुई भरपाई 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने बिक्री के मामले में कोविड- पूर्व के बिक्री आंकड़ों को पिछले साल त्योहारों के दौरान हुई बिक्री में हासिल कर लिया था और इसलिए भी कंपनी को साल 2021 की गर्मियों में उसके प्रोडक्ट्स के लिए यूं ही सकारात्मक रुझान बने रहने की उम्मीद है.


'छोटे शहरों में बढ़ेगी मांग'


वोल्टास को अब छोटे शहरों में भी एसी बिक्री बढ़ने की उम्मीद है. वर्तमान में महानगरों और गैर-महानगरों में एसी की बिक्री में 55:45 का अनुपात है. कंपनी को उम्मीद है कि भविष्य में यह स्थिति बदल सकती है. छोटे शहरों से मांग बढ़ने की उम्मीद में कंपनी ने इन शहरों में हाल में अपने कई ब्रांड प्रोडक्ट्स के शोरूम और दुकानें खोली हैं.


ये भी पढ़ें- Contactless Transaction की लिमिट बढ़ने के बावजूद पेमेंट में आ रही है दिक्कत, ग्राहक और वेंडर अपडेट करा लें रिकॉर्ड


तिमाही ग्रोथ का अनुमान


वोल्टास के प्रबंध निदेशक और सीईओ प्रदीप बख्शी ने कारोबार में बढ़ोतरी के बारे में पूछे जाने पर कहा, 'बीते फेस्टिव सीजन में हम कोविड-19 (Covid-19) पूर्व की स्थिति में पहुंच गये थे इस बार की गर्मियों में हमे अपनी ग्रोथ बनी रहने की उम्मीद है. पिछली तिमाही में हमारे रूम एसी का कारोबार कोविड पूर्व के पिछले साल के मुकाबले 46 फीसदी अधिक रहा है. हमें अगली कुछ तिमाहियों में यही रफ्तार बने रहने की उम्मीद है.’


LIVE TV