सोने की कीमतों में लगातार क्यों हो रही बढ़ोतरी? जानें निवेश के लिए कितना फायदेमंद
पूरी दुनिया में लॉकडाउन के बीच तमाम अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां आर्थिक मंदी आने की बात कह चुकी हैं. ऐसे में निवेशकों को सोने में निवेश ही सबसे सुरक्षित लग रहा है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी फैलने और दुनियाभर में लॉकडाउन के बीच जो एक चीज सबसे ज्यादा महंगी हुई है वो है सोना (Gold). अंतरराष्ट्रीय कारोबार में नरमी और आर्थिक गतिविधियों के कमजोर पड़ने के बावजूद सोने के दामों (Gold Price) में कोई कमी नहीं आई है. इसके उलट पूरी दुनिया में इसके दाम बढ़े हैं.
सोने के दामों में 20 फीसदी उछाल
जानकारों का कहना है कि पिछले साल करीब 25 फीसदी चढ़ने वाला सोना इस साल अब तक 20 फीसदी के करीब चढ़ चुका है. पूरी दुनिया में लॉकडाउन के बीच तमाम अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां आर्थिक मंदी आने की बात कह चुकी हैं. ऐसे में निवेशकों को सोने में निवेश ही सबसे सुरक्षित लग रहा है. इसके अलावा अमेरिका और चीन में चल रहे तनाव के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में उथल-पुथल का फायदा भी सोने को मिला है.
ये है सोने का भाव
पिछले पांच महीनों में MCX पर सोना 47,355 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच चुका है. पिछले महीने सोने ने 48000 रुपए प्रति 10 ग्राम का स्तर भी छू लिया था. देश में सोने की कीमतों में 12.5 फीसदी आयात शुल्क और 3 फीसदी जीएसटी जुड़ा हुआ होता है. इन दिनों शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, इसलिए लोग सोने में निवेश को तरजीह दे रहे हैं, क्योंकि ये सुरक्षित निवेश है.
ये भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच लगातार नौवें दिन महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें कितने बढ़े दाम
उल्लेखनीय है कि एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के ताजा आंकड़ों के अनुसार मई गोल्ड ईटीएफ में शुद्ध निवेश 815 करोड़ रुपये रहा. अप्रैल में इसमें 731 करोड़ रुपये का निवेश आया था. हालांकि, मार्च में इससे 195 करोड़ रुपये की निकासी हुई थी. इससे पहले फरवरी में इसमें 1,483 करोड़ रुपये और जनवरी में 202 करोड़ रुपये का निवेश आया था.
ये भी देखें-