Wipro Share Price: शेयर बाजार में पैसे कमाई के कई मौके मिलते हैं. साथ ही बाजार में उतार-चढ़ाव भी हर दिन बना रहता है. इस बीच अगर कोई अपने अपने शेयरों को बायबैक करती है तो निवेशकों को पैसा कमाने का एक और मौका मिल जाता है. अब आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनियों में शामिल विप्रो ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं. साथ ही शेयर बायबैक करने का ऐलान भी किया है. शेयर बायबैक करने से निवेशकों को काफी लाभ मिल सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विप्रो शेयर
सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की दिग्गज कंपनी विप्रो ने अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 0.4 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 3,074.5 करोड़ रुपये रहा है. इसके साथ ही कंपनी ने 26.96 करोड़ इक्विटी शेयरों की पुनर्खरीद की भी घोषणा की है. विप्रो ने शेयर बाजारों को जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजों की जानकारी दी.


कंपनी का मुनाफा
एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 3,087.3 करोड़ रुपये रहा था. विप्रो के मुताबिक, मार्च तिमाही में उसका राजस्व सालाना आधार पर 11.17 प्रतिशत बढ़कर 23,190.3 करोड़ रुपये हो गया. समूचे वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का शुद्ध लाभ 7.1 प्रतिशत गिरकर 11,350 करोड़ रुपये पर आ गया. वहीं कंपनी ने बीते वित्त वर्ष में 90,487.6 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया जो वित्त वर्ष 2021-22 की तुलना में 14.4 प्रतिशत अधिक है.


शेयर बायबैक
विप्रो के निदेशक मंडल ने 26.96 करोड़ इक्विटी शेयरों की पुनर्खरीद 445 रुपये प्रति शेयर के भाव पर करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. ये शेयर कुल चुकता इक्विटी शेयरों का 4.91 प्रतिशत हैं. शेयर पुनर्खरीद पर करीब 12000 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है. कंपनी ने कहा कि उसके प्रवर्तक समूह और प्रवर्तक सदस्यों ने प्रस्तावित शेयर पुनर्खरीद प्रक्रिया में शामिल होने की मंशा जताई है.