आपके पास भी पड़े हैं सालों पुराने `Physical Shares?` बेकार हो जाएं इससे पहले जानिए इसे बेचने का तरीका
Convert physical paper shares to Demat: शेयर बाजार में सिर्फ डीमैट अकाउंट में पड़े शेयरों को बेचा, ट्रांसफर किया जा सकता है. लेकिन देश में कई लोगों के पास आज भी फिजिकल फॉर्म में कंपनियों के शेयर हैं. साल 2019 में मार्केट रेगुलेटर सेबी ने फिजिकल फॉर्म के शेयरों को डीमेट में कन्वर्ट करके ही बेचने या ट्रांसफर करने का आदेश जारी किया था.
नई दिल्ली: Convert Physical Shares to Demat: अगर अचानक ही आपको अपनी अलमारी में धूल खा रहे फिजिकल शेयरों की पोथी हाथ लग गई है, और आप इस बात को लेकर खुश हैं कि उसे बेचकर आप मोटा मुनाफा कमाएंगे तो जरा अपनी भावनाओं को लगाम दीजिए, ये इतना आसान भी नहीं है. मार्केट रेगुलेटर के नियमों के मुताबिक आप फिजिकल शेयरों को शेयर बाजार में बेच या ट्रांसफर नहीं सकते हैं, इसके लिए पहले उन्हें इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में तब्दील करना होगा यानी डीमैट में कन्वर्ट करना होगा.
फिजिकल शेयरों का क्या करें
हालांकि इसका ये मतलब कतई नहीं है कि फिजिकल फॉर्म में रखे गए शेयर बेकार हो गए, या फिर आप उन्हें रख नहीं सकते, बिल्कुल रख सकते हैं, लेकिन जब भी आप उन्हें बेचने जाएंगे तो उन्हें फिजिकल से इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में बदलना होगा. इसके बाद आप इन शेयरों के साथ जो चाहे करें, सेबी को कोई ऐतराज नहीं होगा. फिजिकल फॉर्म से इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में शेयरों को कन्वर्ट करने को डीमैटेरियलाइजेशन (Dematerialisation) कहते हैं, इस भारी भरकम शब्द पर मत जाइए, ये इतना मुश्किल भी नहीं है.
ये भी पढ़ें- New Wage Code: सरकारी कर्मचारियों को मिलेंगी 300 Earned Leave! अक्टूबर से लागू हो सकते हैं नियम
किन शेयरों को कन्वर्ट कर सकते हैं
आपको इन शेयरों को फिजिकल फॉर्म से डीमैट अकाउंट में डालना होता है. इस प्रक्रिया में एक बात का ध्यान रखना होता है कि केवल उन्हीं शेयरों को आप डीमैट अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं जिसकी कंपनी के शेयर एक्टिव हों और एक्सचेंज में उनकी ट्रेडिंग हो रही हो. अगर कंपनी के शेयर एक्सचेंज से डीलिस्ट हो गए हैं तो आपके लिए ये फिजिकल शेयर सिर्फ कागज का टुकड़ा हैं और कुछ नहीं.
फिजिकल शेयरों को डीमैट में ऐसे कन्वर्ट करें
अगर कंपनी के शेयरों में अब भी ट्रेडिंग हो रही है तो आपको बताते हैं कि फिजिकल शेयरों को डीमैट अकाउंट में कैसे लेकर जा सकते हैं.
ये रहा 5 स्टेप तरीका
1- सबसे पहले तो आप किसी भी डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट्स, स्टॉक ब्रोकर के साथ एक डीमैट अकाउंट खोलें. इसमें आपको अपना KYC वेरिफिकेशन कराना होता है
2- जब आपका डीमैट अकाउंट खुल जाएगा तो आप अपने फिजिकल शेयरों को डीमैटेरियलाइज्ड फॉर्मेट में कन्वर्ट करने के लिए रिक्वेस्ट दे सकते हैं
3- आपको अपने फिजिकल शेयरों को डीमैट कंपनी Dematerialisation Request Form (DRF) के साथ जमा करना होगा. अलग अलग कंपनियों के लिए अलग अलग फॉर्म का इस्तेमाल करें
4- इसके बाद आपको सभी सरेंडर शेयरों के लिए एक 'Acknowledgment Slip' दी जाएगी.
5- वेरिफिकेशन के बाद आपके फिजिकल शेयर डीमैट अकाउंट में आ जाएंगे और फिजिकल शेयरों को नष्ट कर दिया जाएगा
लीजिए हो गए आपके फिजिकल शेयर इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में कन्वर्ट. अब आप चाहें इसको बेच दें या ट्रेड करें आपकी मर्जी.
ये भी पढ़ें- Cheque से पेमेंट करने जा रहे हैं तो जरा संभलकर, जान लीजिए RBI के नए नियम, वरना लग सकती है पेनल्टी
LIVE TV