AIIMS Gorakhpur Recruitment 2024: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) गोरखपुर में वैकेंसी निकली है. एम्स ने सीनियर रेजिडेंट पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है और इच्छुक कैंडिडेट्स को ऑफलाइन मोड में आवेदन करना होगा. इस भर्ती से जुड़ी तमाम जरूरी डिटेल्स हन यहां देने जा रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब तक कर सकते हैं आवेदन?
एम्स गोरखपुर सीनियर रेजिडेंस पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को 1 नवंबर 2024 तक अप्लाई करना होगा. 


वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती के जरिए एम्स गोरखपुर में सीनियर रेजिडेंट के कुल 144 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्तियां की जाएंगी. ये भर्तियां टेन्योर बेसिस पर की जाएंगी, जिसमें चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति 1 साल के लिए की जाएगी. हालांकि,  बेहतरीन परफॉर्मेंस के आधार पर इसे बढ़ाकर 2 साल किया जा सकती है. 


UIIC में इन पदों के लिए निकली है वैकेंसी, 96,000 तक मिलेगी सैलरी, एज लिमिट में भी दी गई है छूट


आवेदन शुल्क
एम्स गोरखपुर सीनियर रेजिडेंट भर्ती के लिए आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 1,180 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और फीमेल कैंडिडेट्स को कोई फीस नहीं लगेगी.


चयन प्रक्रिया
सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होगी. रिटेन टेस्ट के लिए 80 और इंटरव्यू 20 अंक निर्धारित है. रिटेन निकालने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू के दौरान डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन भी होगा. इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.


इतनी मिलेगी सैलरी
इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को 7वें पे कमीशन के अनुसार 67,700 रुपये मंथली सैलरी और विभिन्न भत्ते भी दिए जाएंगे. भर्ती से संबंधित और डिटेल्स जानने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट जाएं या भर्ती नोटिफिकेशन चेक करें.


NTRO में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट्स के लिए वैकेंसी, Scientist पदों के लिए करें अप्लाई, सैलरी 1.77 लाख तक


ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थियों को AIIMS गोरखपुर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
अब 'रिक्रूटमेंट' सेक्शन में जाकर ऑफलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें. 
आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालें और सभी जरूरी डिटेल्स भरें.
इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेज संलग्न करें और भरे हुए फॉर्म को स्पीड पोस्ट, पंजीकृत डाक या कोरियर के जरिए भेजना होगा.
इस पते पर भेजें फॉर्म- "भर्ती कक्ष (शैक्षणिक ब्लॉक), अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान गोरखपुर, कुंराघाट, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश- 273008