AP LAWCET 2024 Registration: आचार्य नागार्जुन विश्वविद्यालय गुंटूर ने AP LAWCET 2024 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है. जो उम्मीदवार आंध्र प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2024 और आंध्र प्रदेश पोस्ट ग्रेजुएट लॉ कोर्स एलएलएम के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट cets.apsche.ap.gov.in के माध्यम से सीधा लिंक पा सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब तक कर सकते हैं आवेदन? 
ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक आवेदन करने की लास्ट डेट 25 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है. 500 रुपये लेट फीस के साथ आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 मई 2024 तक है. करेक्शन लिंक 30 मई को एक्टिव कर दी जाएगी. करेक्शन विंडो 1 जून 2024 को बंद हो जाएगी. 


AP LAWCET 2024 एग्जाम शेड्यूल
AP LAWCET 2024 परीक्षा 9 जून 2024 को एक ही शिफ्ट  में आयोजित की जाएगी, जो दोपहर 2.30 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी. इसके लिए कैंडिडेट्स हॉल टिकट 3 जून 2024 से डाउनलोड कर सकेंगे. 
AP LAWCET 2024 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की 10 जून को जारी होगी.
इसके बाद ऑब्जेक्शन विंडो 11 जून 2024 को ओपन कर दी जाएगी. आपत्तियां उठाने के लिए कैंडिडेट्स के पास 12 जून 2024 तक का समय रहेगा.


निर्धारित आवेदन शुल्क
AP LAWCET के लिए आवेदन करने वाले के लिए ओसी कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 900 रुपये, बीसी के लिए 850 रुपये, एससी और एसटी के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपये निर्धारित है.  


एपी पीजीएलसीईटी का शुल्क ओसी के लिए 1000 रुपये, बीसी के लिए 950 रुपये, एससी और एसटी के लिए 900 रुपये आवेदन शुल्क है. भुगतान का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाना चाहिए. इससे संबंधित डिटेल जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.


AP LAWCET 2024: ऐसे करें आवेदन
AP LAWCET की ऑफिशयल वेबसाइट cets.apsche.ap.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें. 
एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को जरूरी डिटेल दर्ज करना होगा.
सबमिट पर क्लिक करें और अब आवेदन फॉर्म भर दें. 
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें.
पेज डाउनलोड करें और आगे की जरुरत के लिए एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.