AIBE 19 Registration Deadline: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (Bar Council of India) एआईबीई 19 के लिए रजिस्ट्रेशन जारी है. ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल तो होना चाहते हैं, लेकिन अब तक किसी अप्लाई नहीं कर पाए हैं, वे बिना देरी किए फॉर्म भर दें. जल्द ही अखिल भारतीय बार परीक्षा (All India Bar Exam) के लिए रजिस्ट्रेश विंडो क्लोज कर दी जाएगी. अब कैंडिडेट्स ऑल इंडिया बार एग्जाम- XIX के लिए ऑफशियल वेबसाइट allindiabarexamination.com. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये है रजिस्ट्रेशन से जुड़ी जरूरी डेट्स
कैंडिडेट्स ऑल इंडिया बार एग्जाम- XIX के लिए 25 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. 
उम्मीदवार  28 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन मोड के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं. 
रजिस्ट्रेशन फॉर्म में करेक्शन के लिए 30 अक्टूबर 2024 तक का समय मिलेगा. 
वहीं, परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 18 नवंबर 2024 को जारी किए जाएंगे.
जबकि, अखिल भारतीय बार परीक्षा का आयोजन 24 नवंबर 2024 को किया जाएगा. 


ये स्टूडेंट्स कर सकते हैं आवेदन
एआईबीई की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, एलएलबी स्टूडेंट्स (3 या 5 वर्षीय) जो बीसीआई से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटीज या कॉलेजों से पासआउट हैं (जिन्हें डिग्री मिली हो या नहीं, नामांकित हुए हों या नहीं या एक बार नामांकित होने के बाद नामांकन वापस कर दिया हो) और जो बिना किसी बैकलॉग के फाइनल ईयर, एलएलबी फाइनल सेमेस्टर में हैं, वे 19वीं एआईबीई परीक्षा के लिए आवेदन करने की पात्रता रखते हैं. 


वहीं, बीसीआई ने एक नए परीक्षा केंद्र जोड़ा है. एआईबीई-XIX और उसके बाद की परीक्षा में उम्मीदवार अपने पसंदीदा परीक्षा शहर के तौर पर आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा का चयन कर सकते हैं, 


ये रहा आवेदन का आसान तरीका
सबसे पहले एआईबीई की ऑफिशियल वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाएं. 
होम पेज पर 'एआईबीई 19 रजिस्ट्रेशन लिंक' पर क्लिक करें. 
अब एक नया पेज ओपन होगा, जहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. 
इसके बाद अपने अकाउंट में लॉगिन करें.
आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड कर लें. 
आगे के लिए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकाल लें.