United Nations: 24 अक्टूबर को हुआ था यूएन का गठन, लेकिन क्या था मकसद, अभी कितने देश हैं इसके मेंबर?
Advertisement
trendingNow12485423

United Nations: 24 अक्टूबर को हुआ था यूएन का गठन, लेकिन क्या था मकसद, अभी कितने देश हैं इसके मेंबर?

United Nations: पूरी दुनिया में हर साल 24 अक्टूबर को यूनाइटेड नेशंस डे के तौर पर मनाते हैं.  यूनाइटेड नेशंस की स्थापना सेकंड वर्ल्ड वॉर की बाद हुई थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यूएन की गठन आखिर किस मकसद से किया गया था? चलिए जानते हैं यहां...

United Nations: 24 अक्टूबर को हुआ था यूएन का गठन, लेकिन क्या था मकसद, अभी कितने देश हैं इसके मेंबर?

Why Celebrated United Nations Day 2024: आपने यूनाइटेड नेशंस का नाम खबरों में कई बार सुना और पढ़ा होगा. यह एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है, जो पूरी दुनिया में शांति-सुरक्षा, देशों के बीच तनाव को दूर कर उनमें दोस्ती कायम करने और लोगों को मानवाधिकार प्रदान करने के लिए स्थापित किया गया है. यूएन की स्थापना 24 अक्टूबर 1945 में हुई थी. इसके बाद से हर साल 24 अक्टूबर को इसे संयुक्त राष्ट्र दिवस (United Nations Day) के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है.

अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में इससे जुड़े सवाल आते हैं. ऐसे में परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को इसके बारे में जानकारी होनी जरूरी है. आज हम जानेंगे कि क्यों यूएन की गठन किया गया था और तब से लेकर अब तक कितने देश इसके सदस्य हैं...

जानिए यूएन का इतिहास
सेकंड वर्ड वॉर खत्म होने के बाद इस इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन का गठन 24 अक्टूबर 1945 में किया गया. हालांकि, इस संगठन के गठन की शुरुआत 25 अप्रैल 1945 को हो गई थी, जब सैन फ्रांसिस्को में 50 देशों के प्रतिनिधि ने यूएन चार्टर बनाने के शुरुआत की. इसी साल 25 जून 1को इस मसौदे को स्वीकृति मिली और इसे 24 अक्टूबर को पूर्ण रूप से अपना लिया 

वर्ल्ड वॉर-2 में बहुत से देशों को भारी खामियाजा  भुगतना पड़ा, जिसके बाद हुए शांति स्थापना के मकसद से यूनाइटेड नेशंस का गठन हुआ और 51 देशो इसमें शामिल थे. वहीं, इस समय 193 देश यूएन के स्थाई और अस्थाई सदस्य हैं. तब अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डी रूजवेल्ट ने इसे संयुक्त राष्ट्र नाम दिया था. भारत यूएन का परमानेंट सदस्य नहीं है, बल्कि अस्थाई सदस्य के रूप में कई मौकों पर इसका मेंबर रहा है.

ये हैं यूएन के प्रमुख अंग
यूएन का मकसद पूरी दुनिया में शांति बनाए रखना, मेडिकल और मानवीय सहायता करना भी है. इसी वजह से इस संगठन को कई में हिस्सों में विभाजित किया गया है. इसमें संयुक्त राष्ट्र महासभा, न्यास परिषद्, सुरक्षा परिषद्, आर्थिक एवं सामाजिक परिषद्, अंतरराष्ट्रीय न्यायालय और सचिवालय शामिल हैं. 

ये है यूनाइटेड नेशंस का मुख्य उद्देश्य

  • वैश्विक शांति-सुरक्षा बनाए रखना, लोगों की भलाई को बढ़ावा देना, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मैत्रीपूर्ण सहयोग के जरिए तय लक्ष्यों हासिल करना.
  • आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास में विश्वव्यापी सहयोग को बढ़ावा देना.
  • लोगों के मौलिक मानवाधिकारों की रक्षा करता है और सभी को समान अधिकार देने का काम करता है.
  • समान अधिकारों और आत्म निर्णय के आदर्शों के आधार पर सरकारों के बीच अच्छे संबंधों को बढ़ावा देना.

Trending news