ब्यूटी विद ब्रेन की मिसाल है यह ऑफिसर, बिना कोचिंग क्रैक की UPSC परीक्षा और बन गईं IAS
IAS Sarjana Yadav: सर्जना यादव ने देश की सबसे कठिन यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी सेल्फ स्टडी के जरिए ही की और परीक्षा में पास होकर आईएएस ऑफिसर का पद हासिल किया.
IAS Sarjana Yadav Success Story: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए देशभर में कई कोचिंग इंस्टीट्यूट ओपन हो गए हैं. वहीं, आईएएस, आईपीएस और आईएफएस जैसे पदों को हासिल करने के लिए ये कोचिंग जरूरी भी है. लेकिन यह भी देखा गया है कि इस परीक्षा को पास करने वाले कई उम्मीदवार कोई कोचिंग नहीं लेते और केवल सेल्फ स्टडी के दम पर ही देश की सबसे कठिन यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास कर आईएएस व आईपीएस बन जाते हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही आईएएस ऑफिसर सर्जना यादव की कहानी बताएंगे, जिन्होंने बिना कोचिंग ही यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास की थी.
सर्जना यादव दिल्ली की रहने वाली हैं. वह दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DTU) से बीटेक ग्रेजुएट हैं. ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद सर्जना यादव ने टीआरएआई (TRAI) में एक रिसर्च ऑफिसर के रूप में काम करना शुरू किया. हाालंकि, भले ही सर्जना नौकरी कर रही थी, लेकिन उन्होंने उसी दौरान यूपीएससी परीक्षा पास करने और आईएएस अधिकारी बनने की ठान ली थी.
सर्जना ने अपने ऑफिस के साथ-साथ ही अपनी यूपीएससी की तैयारी जारी रखी. कई उम्मीदवार यूपीएससी के इतने बड़े सिलेबस को कवर करने के लिए परीक्षा की तैयारी में 16 से 18 घंटे तक का समय लगाते हैं. लेकिन सर्जना ने बिना कोचिंग और साथ में जॉब करते हुए साल 2017 में पहली बार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा दी, लेकिन वह परीक्षा पास नहीं कर सकीं.
हालांकि, इससे उनका हौसला नहीं टूटा और उन्होंने अपनी तैयारी जारी रखी. वह 2018 में दूसरी बार परीक्षा में बैठीं लेकिन इस बार भी वह असफल रहीं. इसके बाद साल 2018 में सर्जना ने नौकरी छोड़कर पूरा ध्यान अपनी तैयारी पर लगाने का फैसला किया और आखिरकार उन्होंने 2019 में बिना कोचिंग अपने तीसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली. उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया 126वीं रैंक हासिल की थी.