Cheap Govt Engineering Colleges In UP: अगर आप इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं, लेकिन फाइनेंशियल कंडीशन ऐसी नहीं है कि आप देश के टॉप संस्थानों में मोटी फीस भर सकें, तो हम आपकी इस समस्या का समाधान लेकर आए हैं. दरअसल, देश के ज्यादातर छात्र-छात्राएं सामान्य परिवारों से आते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन स्टूडेंट्स को इंजीनियरिंग में एडमिशन लेने के लिए कम फीस वाले गवर्नमेंट कॉलेज की तलाश रहती है, लेकिन कभी जानकारी न होने के की वजह से तो कभी रैंक के कारण उन्हें अच्छे संस्थान में दाखिला नहीं मिल पाता. ये रही सस्ते  इंजीनियरिंग कॉलेजों की लिस्ट


जेईई के माध्यम से मिलेगा दाखिला
इन सरकारी कॉलेजों का प्लेसमेंट निजी कॉलेजों से हमेशा अच्छा रहा है. इसके अलावा फीस बहुत कम है, लेकिन यहां अच्छे प्रोफेसर हैं. यहां एडमिशन जेईई के जरिए ही होना है. 


ये रहे सस्ते इंजीनियरिंग कॉलेज 
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, अंबेडकरनगर
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, आजमगढ़
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, सोनभद्र
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, बांदा
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, बिजनोर
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, कन्नौज
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, मैनपुरी


इस साल यहां भी शुरू हो सकते हैं एडमिशन
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, बस्ती
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, गोंडा
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, प्रतापगढ़
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, मिर्जापुर


ये भी हैं इंजीनियरिंग के लिए बेहतरीन ऑप्शन
IET, लखनऊ में भी एडमिशन ले सकते हैं. इसकी फीस तरकीबन 92 हजार है. इसके अलावा केएनआईटी सुल्तानपुर, बीआईटी झांसी में भी आप दाखिला ले सकते हैं. इनकी फीस आईईटी लखनऊ के बराबर ही है. वहीं, मदन मोहन मालवीय तकनीकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर भी एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. यहां की फीस 1  लाख रुपये से कम है. HBTU कानपुर में बीटेक की फीस लगभग सवा लाख रुपये है. इन कॉलेजों के प्लेसमेंट का बेहतरीन रिकॉर्ड है. यहां 8 लाख से लेकर 15 लाख रुपये तक का प्लेसमेंट मिलता है.