CSIR UGC NET Result 2024: जारी हुआ परिणाम, इस डायरेक्ट लिंक पर चेक करें
CSIR NET Result 2024 out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 12 सितंबर को CSIR UGC NET जुलाई 2024 परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर अपने स्कोरकार्ड देख सकते हैं.
CSIR NET Result 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज यानी 12 सितंबर को CSIR UGC NET जुलाई 2024 परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर अपने स्कोरकार्ड देख सकते हैं.
यह भी पढें : UPSC को क्यों कहा जाता है देश का सबसे मुश्किल एग्जाम? ये हैं वो 7 वजहें
जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) देने और सहायक प्रोफेसरों की नियुक्ति के लिए संयुक्त CSIR-UGC NET जुलाई 2024 परीक्षा आयोजित की गई थी. 25, 26 और 27 जुलाई को 187 भारतीय शहरों में 348 परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की गई इस परीक्षा में पांच विषय शामिल थे.
यह भी पढें : जानिये कौन है देविता सराफ, जिसने अपने दम पर खड़ा कर दिया 3000 करोड़ का एंपायर
CSIR UGC NET July 2024 Results: ऐसे चेक करें
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं.
होमपेज पर, आपको CSIR UGC NET परीक्षा से संबंधित एक सेक्शन मिलेगा.
“CSIR UGC NET जुलाई 2024 रिजल्ट” या ऐसा ही कुछ कहने वाला लिंक या बटन देखें.
आपको अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करने के लिए कहा जाएगा.
सही विवरण दर्ज करने के बाद, "सबमिट" या "परिणाम देखें" बटन पर क्लिक करें.
आपका CSIR UGC NET जुलाई 2024 परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.