Top 5 Jobs in Which People are Very Happy: आजकल नौकरी बचाए रखना ही चुनौती बन गया है. दुनियाभर में लाखों लोग अपनी नौकरियां खो चुके हैं. वहीं, जिनकी नौकरियां बची हुई हैं, वे भी जॉब सिक्योरिटी को लेकर तनाव में रहते हैं. ऐसे में नौकरी से संतुष्ट रहना मुश्किल हो गया है. हालांकि, कुछ ऐसी नौकरियां भी हैं, जिनमें लोगों को न सिर्फ बेहतरीन सैलरी मिलती है, बल्कि उनका वर्क-लाइफ बैलेंस भी बेहतर रहता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्लासडोर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये नौकरियां दुनियाभर में सबसे ज्यादा संतुष्टि देने वाली मानी जाती हैं. आइए जानते हैं ऐसी ही नौकरियों के बारे में, उनकी औसत सैलरी और इन जॉब्स को पाने के लिए कौन से कोर्स करने की जरूरत होगी. 


1. डेंटल हाइजीनिस्ट



डेंटल हाइजीनिस्ट का काम मरीजों के मुंह और दांतों की देखभाल करना होता है. अच्छी सैलरी, कम तनाव और शानदार वर्क-लाइफ बैलेंस की वजह से यह जॉब बेहद संतोषजनक मानी जाती है


सैलरी:
- अमेरिका में डेंटल हाइजीनिस्ट की औसत सालाना सैलरी 1,06,068 डॉलर (लगभग 91 लाख रुपये) है.  


जरूरी कोर्स:
- बैचलर ऑफ डेंटल हाइजीन


यह कोर्स पूरा करने के बाद आप डेंटल क्लीनिक्स, अस्पतालों और हेल्थकेयर सेंटर में नौकरी कर सकते हैं.



2. अर्ली चाइल्डहुड एजुकेटर



छोटे बच्चों को पढ़ाना एक जिम्मेदारी भरा और कभी-कभी थकाने वाला काम हो सकता है. लेकिन अगर सैलरी और संतुष्टि की बात करें तो यह जॉब बहुत रिवॉर्डिंग है.  


सैलरी:
- लक्जमबर्ग में अर्ली चाइल्डहुड एजुकेटर को दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है. वहां इनकी सालाना सैलरी करीब 43,125 डॉलर (लगभग 37 लाख रुपये) है.


जरूरी कोर्स: 
- बैचलर इन अर्ली चाइल्डहुड एजुकेशन


इस कोर्स के बाद आप स्कूलों, किड्स डेकेयर सेंटर्स और स्पेशल एजुकेशन सेंटर्स में नौकरी पा सकते हैं.



3. एनेस्थिसियोलॉजिस्ट 



मेडिकल फील्ड में काम करने वालों को आमतौर पर अच्छी सैलरी मिलती है. लेकिन एनेस्थिसियोलॉजिस्ट की कमाई अन्य कई प्रोफेशन से कहीं ज्यादा होती है.  


सैलरी:
- एनेस्थिसियोलॉजिस्ट को औसतन सालाना 3,59,909 डॉलर (लगभग 3 करोड़ रुपये) की सैलरी मिलती है.


काम का दायरा:
- मरीजों को सर्जरी के दौरान बेहोश करना.
- मरीजों की सर्जरी के पहले और बाद में देखभाल करना.


जरूरी कोर्स:
- बैचलर ऑफ साइंस इन एनेस्थिसियोलॉजी


यह कोर्स पूरा करने के बाद आप अस्पतालों, प्राइवेट क्लीनिक्स और रिसर्च सेंटर्स में नौकरी पा सकते हैं.



4. साइकोलॉजिस्ट



साइकोलॉजिस्ट का काम मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का इलाज करना होता है. यह चुनौतीपूर्ण काम है, लेकिन इसे सबसे संतोषजनक नौकरियों में से एक माना जाता है.  


सैलरी:
- साइकोलॉजिस्ट की औसतन सालाना सैलरी 1,01,457 डॉलर (लगभग 87 लाख रुपये) है.


रिपोर्ट के अनुसार:
- अमेरिकन साइकोलॉजिकल एसोसिएशन के एक सर्वे में 93% साइकोलॉजिस्ट ने कहा कि वे अपनी नौकरी से 'कुछ हद तक संतुष्ट' या 'बहुत संतुष्ट' हैं. 


जरूरी कोर्स: 
- बैचलर ऑफ साइकोलॉजी


इस कोर्स के बाद आप अस्पतालों, काउंसलिंग सेंटर्स, स्कूल्स और रिसर्च इंस्टीट्यूट्स में नौकरी कर सकते हैं.



5. नर्सिंग



नर्सिंग को सबसे ज्यादा संतोषजनक नौकरियों में से एक माना जाता है. नर्सों की डिमांड पूरी दुनिया में लगातार बढ़ रही है. 


सैलरी:
- अमेरिका में नर्स की औसत सालाना सैलरी 93,672 डॉलर (लगभग 80 लाख रुपये) है.


काम का दायरा:
- मरीजों की देखभाल करना.
- डॉक्टरों की सहायता करना.
- मरीजों की रिपोर्ट तैयार करना.


जरूरी कोर्स:
- बैचलर ऑफ नर्सिंग


इस कोर्स के बाद आप अस्पतालों, क्लीनिक्स, हेल्थकेयर सेंटर्स और नर्सिंग होम्स में नौकरी कर सकते हैं.